भारत एक मौज के इस एपिसोड में, संजय राजौरा बात कर रहे हैं कि कैसे बाबा रामदेव और उनके साथियों ने कोरोना की दवाई ढूंढ निकालने का दावा किया था, लेकिन बाद में वे अपने वादे से पलट गये। संजय संबित पात्रा के विवादित ट्वीट, और ICMR की भारत को कोरोना से आज़ादी दिलाने की चाहत पर भी बात कर रहे हैं।