NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
भारत
राजनीति
'विनाशकारी विकास' के ख़िलाफ़ खड़ा हो रहा है देहरादून, पेड़ों के बचाने के लिए सड़क पर उतरे लोग
हरिद्वार रोड स्थित जोगीवाला से पेसिफिक गोल्फ सिटी तक, मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है। इस काम के लिए सड़क के दोनों ओर खड़े 30 साल से भी अधिक पुराने 2200 पेड़ों को काटा जाना है। 
सत्यम कुमार
27 Sep 2021
Save Tree

‘’धरती के श्रृंगार हैं पेड़,

जीवन के आधार हैं पेड़’’

कविता की यह पंक्तियां हमें बताती है कि प्राकृतिक सुंदरता और एक मानव जीवन में पेड़ों का कितना महत्त्व है, यही बात भाजपा सरकार को बताने के लिये दूनवासी सड़कों पर उतर आए हैं। अपने प्रदर्शन के दौरान, उन्होंने सहस्त्रधारा रोड पर स्थित खलुंगा स्मारक पर एकत्रित होकर पेड़ों को बचाने की अपील भी की।

देहरादून में आए दिन बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के कारण जाम की समस्या बनी रहती है, जिस से निजात पाने के लिये सरकार, हरिद्वार रोड स्थित जोगीवाला से पेसिफिक गोल्फ सिटी तक, मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर विकसित करना चाहती है। जिसके लिए सरकार द्वारा जोगीवाला से पेसिफिक गोल्फ सिटी तक सहस्त्रधारा रोड को फोर लेन सड़क में बदला जाना है, इस काम के लिए सड़क के दोनों ओर खड़े 30 साल से भी अधिक पुराने 2200 पेड़ों को काटा जाना है। 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: विकास के नाम पर विध्वंस की इबारत लिखतीं सरकारें

देहरादून के लोग इसी का विरोध कर रहे हैं। पेड़ों के कटान का विरोध करने के लिए 26 सितम्बर के दिन बड़ी संख्या में लोग सहस्त्रधारा रोड पर एकत्रित हुए, जिसमें भारी संख्या में गैर सरकारी संस्थाओ से जुड़े लोग, युवा, छात्र और बुजुर्ग के अलावा महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही पेड़ों को बचाने के लिये दूनवासियों को एकजुट होने का सन्देश दिया। 

ये भी पढ़ें: पर्यावरणीय पहलुओं को अनदेखा कर, विकास के विनाश के बोझ तले दबती पहाड़ों की रानी मसूरी

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पेड़ों को काटने का प्रस्ताव रद्द करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डब्लूएचओ के अनुसार देहरादून में घटते पेड़ों के कारण इस शहर का नाम प्रदूषित शहरों की लिस्ट में है। 

ये भी पढ़ें: क्या एयरपोर्ट बनाने के नाम पर देहरादून के थानो इलाके के 9 हज़ार से ज्यादा पेड़ काट दिए जाएंगे?

पर्यावरणविदों के अनुसार देहरादून 100 सबसे प्रदूषित शहरों में 30वें स्थान पर है और देश में पांचवे स्थान पर है। ऐसे में सरकार पेड़ों को काटकर यहां की आवोहवा को खराब करना चाह रही है। हम सभी जानते हैं कि पेड़ों को संरक्षित करके ही पृथ्वी पर जीवन को बचाया जा सकता है।

2,200 पेड़ों को काटने के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग (फोटो - नितिन )

प्रदर्शन में शामिल हुए एसएफआई उत्तराखंड के नितिन मलेठा का कहना है कि अपने पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है और पेड़ हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं, यदि पेड़ों की संख्या कम होती है तो इसका सीधा असर पर्यावरण पर होता है, इसलिए  एक छात्र होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी होती है कि हम अपने और अपनी आने वाली पीड़ी के लिये इन्हें संजोकर रखें और किसी भी गलत नीति का विरोध करना एक छात्र का अधिकार भी है। हम सभी जानते हैं कि विकास का यह मॉडल हमारे शहर के लिए कितना हानिकारक है इसलिए मैं सभी लोगो से आह्वान करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकले और इस अंध विकास के विरोध में अपनी आवाज बुलन्द करें।’’

2,200 पेड़ों को काटने के खिलाफ रक्षा सूत्र बांधते बच्चे और अभिभावक (फोटो- सिटीजन फॉर ग्रीन दून)

प्रदर्शन में शामिल सिटीजन फॉर ग्रीन दून से हिमांशु अरोड़ा का कहना है कि पेड़ों का बहुतायत में होना ही दून वैली की पहचान है लेकिन सरकारी नीतियों के कारण विकास के नाम पर दून वैली से उसकी पहचान छीनी जा रही है। यदि दून से पेड़ ही समाप्त हो गये तो अपनी एक अलग पहचान रखने वाला यहाँ का मौसम भी नहीं बचेगा, तब इस विकास का क्या मतलब होगा? इसीलिये हम लोगों ने ठाना है कि किसी भी कीमत पर हम लोग इन पेड़ों को नहीं कटने देंगे, चाहे एक बार फिर चिपको आंदोलन की शुरुआत क्यों न करनी पड़ जाए।

पर्यावरण विरोधी सरकारी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग (फोटो-सिटीजन फॉर ग्रीन दून)

ह्यूमन राइट्स लॉयर और कंज़र्वेशन एक्टिविस्ट रीनू पॉल का कहना है कि देहरादून हमारा अपना शहर है और इस को संजोय रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन इसके लिए हम सभी दून वासियों को जागरूक होना होगा, हमे सुनिश्चित करना होगा कि इस विकास की कीमत हमारे लिये क्या होगी।

छात्रों ने 2,200 पेड़ों को काटने के खिलाफ किया प्रदर्शन (फोटो - नितिन)

आज जिस प्रकार से दून में विकास के नाम पर प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वह दिन दूर नहीं जब हमारे शहर की हवा भी दिल्ली के जैसी प्रदूषित होगी। इसलिये हम सभी को समय रहते हुए इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है।

(लेखक देहरादून स्थित स्वतंत्र पत्रकार हैं)

UTTARAKHAND
Dehradun
Disastrous Development
Save Trees
development
Uttarakhand government
Pushkar Singh Dhami
Save environment
Cutting trees

Related Stories

इको-एन्ज़ाइटी: व्यासी बांध की झील में डूबे लोहारी गांव के लोगों की निराशा और तनाव कौन दूर करेगा

दिल्ली से देहरादून जल्दी पहुंचने के लिए सैकड़ों वर्ष पुराने साल समेत हज़ारों वृक्षों के काटने का विरोध

देहरादून: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कारण ज़हरीली हवा में जीने को मजबूर ग्रामीण

उत्तराखंड के नेताओं ने कैसे अपने राज्य की नाज़ुक पारिस्थितिकी को चोट पहुंचाई

उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में वन गुर्जर महिलाओं के 'अधिकार' और उनकी नुमाइंदगी की जांच-पड़ताल

कार्टून क्लिक: पर्यावरण को दांव पर लगाकर पर्यावरणविद् का सम्मान!

उत्तराखंड: जलवायु परिवर्तन की वजह से लौटते मानसून ने मचाया क़हर

उत्तराखंड: बारिश ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, जगह-जगह भूस्खलन से मुश्किल हालात, आई 2013 आपदा की याद

उत्तराखंड: विकास के नाम पर 16 घरों पर चला दिया बुलडोजर, ग्रामीणों ने कहा- नहीं चाहिए ऐसा ‘विकास’

उत्तराखंड: विकास के नाम पर विध्वंस की इबारत लिखतीं सरकारें


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License