NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
चुनाव 2022
विधानसभा चुनाव
भारत
राजनीति

एक वोट—नफ़रत पर चोट: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान; LIVE ब्लॉग

जिसे है लोकतंत्र से प्यार, वो वोट से कैसे करे इंकार। जी हां, आज वैलेंटाइन डे है और आज तो प्यार के इज़हार का एक ही तरीका है कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और नफ़रत को ‘ना’ कहें।
न्यूज़क्लिक टीम
14 Feb 2022

जिसे है लोकतंत्र से प्यार, वो वोट से कैसे करे इंकार। जी हां, आज वैलेंटाइन डे है और आज तो प्यार के इज़हार का एक ही तरीका है कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और नफ़रत को ‘ना’ कहें।

आज यूपी में दूसरे चरण में 9 ज़िलों की 55 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड की सभी 70 सीटों और गोवा की 40 सीटों पर एक ही चरण में आज मतदान हो रहा है। यानी इन दोनों राज्यों का राजनीतिक भविष्य आज ही ईवीएम में बंद हो जाएगा। यूपी के भी इस दूसरे चरण का चुनाव आज लगभग तय कर देगा कि बाज़ी किसके हाथ में है।

Live blog

गोवा में 1 बजे तक 44.62 फ़ीसद मतदान

14:49 IST, Feb 14

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, गोवा में  दोपहर 1 बजे तक 44.62 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तटीय राज्य की 40 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान चल रहा है।

उत्तराखंड में 1 बजे तक 35 प्रतिशत से अधिक मतदान

14:49 IST, Feb 14

उत्तराखंड में सोमवार दोपहर एक बजे तक 35 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। यहां 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। देहरादून में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर एक बजे तक राज्य में 35.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

उत्तरकाशी में दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक 40.12 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अल्मोड़ा में 30.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

बद्रीनाथ विधानसभा में मतदान जारी , दोपहर एक बजे तक पूरे उत्तराखंड लगभग 35 फीसदी हुआ मतदान

14:51 IST, Feb 14

image

image

image

श्रीनगर विधानसभा में मतदान केंद्र पर पहुंच रहे युवाओं के लिए रोजगार और पलायन है बड़ा मुद्दा

15:16 IST, Feb 14

image

image

image

image

अल्मोड़ा विधानसभा में भी धीमी गति से चल रहा है मतदान , दोपहर एक बजे तक हुआ केबल 30% मतदान

15:16 IST, Feb 14

image

अल्मोड़ा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने किए जीत के दावे 

15:57 IST, Feb 14

अल्मोड़ा विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के कैलाश शर्मा विधायक है, और एकबार फिर अपना भाग्य अजमां रहे है । जबकि कांग्रेस ने यहां अपने पुराने विधायक और कद्दावर नेता मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है ।  शर्मा ने कहा जनता में भारी उत्साह है । सब जगह बढ़िया वोटिंग हो रही है । 

image

जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी जीत का दाव किया और कहा जनता हमारे पुराने कामों को याद करके हमारा साथ देगी । 

image

अल्मोड़ा विधानसभा में महिला मतदाताओं के सड़क है अहम मुद्दा 

15:57 IST, Feb 14

मटेना गांव अल्मोड़ा विधानसभा में महिला मतदाताओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिल रही है । इस गांव लगभग 1000 मतदाता है ।इस पूरे क्षेत्र में सड़क की गंभीर समस्या है । हालांकि लोगो कहना है सड़क बनने के लिए फंड कई बार जारी हो चुका है । लेकिन अभी तक सड़क नही बन पाई है । इस कारण गंभीर रूप से बीमार लोगो को डोली में लेकर अस्पताल ले जाना पड़ता है । 

image

image

image

image

सभी तस्वीरें अविनाश सौरव ने ली है ।

मंत्री खन्ना के इशारे पर मुझे पुलिस ने हिरासत में रखा : बसपा प्रत्याशी का आरोप

16:26 IST, Feb 14

शाहजहांपुर (भाषा): उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के इशारे पर रात के समय हिरासत में रखा गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग में शिकायत किए जाने के बाद ही पुलिस ने उन्हें रिहा किया।

कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि कल रात वह ककरा मोहल्ले में जा रहे थे कि तभी थाना सदर बाजार पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी गाड़ी की तलाशी ली लेकिन पुलिस को इसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि नहीं मिली।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इसके बाद पुलिस निरीक्षक थाना सदर बाजार ने कहा कि अधिकारियों का आदेश है और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का दबाव है, इसलिए तुम्हें मतदान हो जाने के बाद ही छोड़ा जाएगा।’’

कुमार ने कहा कि इसके बाद उन्होंने निर्वाचन आयोग को फोन पर इस बात की सूचना दी जिसके डेढ़ घंटे के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

वहीं दूसरी ओर, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

खन्ना शाहजहांपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं और सर्वेश कुमार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उनके मुकाबले मैदान में उतारा है। शाहजहांपुर में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बसपा प्रत्याशी रात 12 बजे ककरा मोहल्ले में थे और पुलिस को सूचना मिली कि वह रुपये बांट रहे हैं। आनंद ने कहा कि शिकायत पर पुलिस ने वहां जाकर उनकी गाड़ी की तलाशी ली और उन्हें थाने ले गई लेकिन जब कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली तो उन्हें छोड़ दिया गया।

अपडेट: गोवा में 60, यूपी में 51 और उत्तराखंड में 49 प्रतिशत वोटिंग

17:22 IST, Feb 14

यूपी में दूसरे चरण में  9 ज़िलों की 55 सीटों पर दोपहर बाद 3 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान की ख़बर है। जबकि उत्तराखंड की 70 सीटों पर 49 फ़ीसदी और गोवा में 60 फ़ीसदी मतदान की ख़बर है।

यूपी : दूसरे चरण में 3 बजे तक 51 प्रतिशत से अधिक मतदान, अमरोहा सबसे आगे

17:29 IST, Feb 14

लखनऊ(भाषा): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीट के लिए सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक 51.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों-सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीट पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। अपराह्न तीन बजे तक औसतन 51.93 प्रतिशत वोट पड़े।

आयोग के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक सहारनपुर (56.70 प्रतिशत), बिजनौर (51.79 प्रतिशत), मुरादाबाद (56.04 प्रतिशत), संभल (49.11 प्रतिशत), रामपुर (52.74 प्रतिशत), अमरोहा (60.06 प्रतिशत), बदायूं (47.72 प्रतिशत), बरेली (50.18 प्रतिशत) और शाहजहांपुर में (46.86 प्रतिशत) वोट पड़े।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण होने की खबरें आ रही हैं।

कार्यकर्ताओं को पुलिस परेशान कर रही: सपा

17:29 IST, Feb 14

समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर अपने कार्यकर्ता को परेशान करने का आरोप लगाया है।

पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘बरेली जिले की आंवला विधानसभा-126, ग्राम पंचायत धनौरा गौरी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस घुसकर गाली गलौच कर रही है। सपा के मतदाताओं को खुलेआम धमकी दे रहा है प्रशासन। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।’’

उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान

18:23 IST, Feb 14

उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा ​सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया है। अभी शाम पांच बजे तक के आंकड़े मिले हैं, जिसके अनुसार 59.37 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद 13 जिलों में शाम पांच बजे तक 59.37 फीसदी लोग अपने मत डाल चुके थे। प्रदेश में मतदान का समय छह बजे तक था।      

शाम पांच बजे तक सर्वाधिक 67.58 फीसदी मतदान हरिद्वार जिले में दर्ज किया गया जबकि उत्तरकाशी जिले में 65.55 फीसदी, उधमसिंह नगर जिले में 65.13 फीसदी और नैनीताल में 63.12 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान का सबसे कम प्रतिशत अल्मोड़ा में 50.65 प्रतिशत रहा।

प्रदेश में मतदान के लिए बनाए गए सभी 8624 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें देखी जा रहीं थीं तथा दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में और बढोतरी हुई।   

कपकोट विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में 100 वर्षीय नारायण सिंह कपकोटी ने भी मतदान किया जहां जिला प्रशासन ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा, कई मतदान केंद्रों पर गर्भवती स्त्रियां और दिव्यांगजन डोली में बैठकर मतदान के लिए पहुंचे।   

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक तथा आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, योग गुरु रामदेव आदि प्रमुख लोग सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे।

गोवा में शाम 5 बजे तक 75 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान

18:23 IST, Feb 14

Total Voter turnout for Goa Assembly Elections 2022 upto 5 pm is 75.29%#AssemblyElections2022 #Goa pic.twitter.com/iJq8afFdAe

— CEO Goa (@CEO_Goa) February 14, 2022

यूपी में शाम 5 बजे तक 60.44 फ़ीसदी मतदान

18:29 IST, Feb 14

उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022

दूसरे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों की 55 विधानसभा सीटों पर सायं 05 बजे तक कुल औसतन मतदान 60.44% रहा@ECISVEEP @SpokespersonECI #ECI#विधानसभाचुनाव2022#AssemblyElections2022 #GoVote #GoVoteUP #GoVoteUP_Phase2 pic.twitter.com/I7xy98gizJ

— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 14, 2022

Pagination

  • Previous page ‹‹
UP Assembly Elections 2022
Uttarakhand Election 2022
Goa elections 2022
Save Democracy
Valentine’s Day

Related Stories

BJP से हार के बाद बढ़ी Akhilesh और Priyanka की चुनौती !

यूपी चुनाव : पूर्वांचल में हर दांव रहा नाकाम, न गठबंधन-न गोलबंदी आया काम !

जनादेश—2022: वोटों में क्यों नहीं ट्रांसलेट हो पाया जनता का गुस्सा

उत्तराखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत के बीच कुछ ज़रूरी सवाल

जनादेश-2022: यूपी समेत चार राज्यों में बीजेपी की वापसी और पंजाब में आप की जीत के मायने

कार्टून क्लिक: महंगाई-बेरोज़गारी पर हावी रहा लाभार्थी कार्ड

यूपी चुनाव: नतीजे जो भी आयें, चुनाव के दौरान उभरे मुद्दे अपने समाधान के लिए दस्तक देते रहेंगे

5 राज्यों की जंग: ज़मीनी हक़ीक़त, रिपोर्टर्स का EXIT POLL

गोवा चुनावः कौन जीतेगा चुनाव और किसकी बनेगी सरकार?

उत्तर प्रदेश का चुनाव कौन जीत रहा है? एक अहम पड़ताल!


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License