लखनऊ(भाषा): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीट के लिए सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक 51.93 प्रतिशत मतदान हुआ।
दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों-सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीट पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। अपराह्न तीन बजे तक औसतन 51.93 प्रतिशत वोट पड़े।
आयोग के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक सहारनपुर (56.70 प्रतिशत), बिजनौर (51.79 प्रतिशत), मुरादाबाद (56.04 प्रतिशत), संभल (49.11 प्रतिशत), रामपुर (52.74 प्रतिशत), अमरोहा (60.06 प्रतिशत), बदायूं (47.72 प्रतिशत), बरेली (50.18 प्रतिशत) और शाहजहांपुर में (46.86 प्रतिशत) वोट पड़े।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण होने की खबरें आ रही हैं।