NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
चुनाव 2022
विधानसभा चुनाव
भारत
राजनीति

एक वोट—नफ़रत पर चोट: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान; LIVE ब्लॉग

जिसे है लोकतंत्र से प्यार, वो वोट से कैसे करे इंकार। जी हां, आज वैलेंटाइन डे है और आज तो प्यार के इज़हार का एक ही तरीका है कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और नफ़रत को ‘ना’ कहें।
न्यूज़क्लिक टीम
14 Feb 2022

जिसे है लोकतंत्र से प्यार, वो वोट से कैसे करे इंकार। जी हां, आज वैलेंटाइन डे है और आज तो प्यार के इज़हार का एक ही तरीका है कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और नफ़रत को ‘ना’ कहें।

आज यूपी में दूसरे चरण में 9 ज़िलों की 55 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड की सभी 70 सीटों और गोवा की 40 सीटों पर एक ही चरण में आज मतदान हो रहा है। यानी इन दोनों राज्यों का राजनीतिक भविष्य आज ही ईवीएम में बंद हो जाएगा। यूपी के भी इस दूसरे चरण का चुनाव आज लगभग तय कर देगा कि बाज़ी किसके हाथ में है।

Live blog

गोवा की लड़ाई

8:22 IST, Feb 14

गोवा— कुल सीटें 40

यहां 2017 के चुनाव में कांग्रेस ज़्यादा सीटें पाकर भी विपक्ष में है और भाजपा कम सीटें पाकर भी सत्ता में।

इस बार आम आदमी पार्टी (आप) भी लड़ाई में। ममता बनर्जी की टीएमसी भी आज़मा रही भाग्य।

गोवा की सबसे पुरानी पार्टी है MAG यानी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी भी एक फैक्टर। एनसीपी और शिवसेना भी है चुनाव मैदान में।

उत्तराखंड की लड़ाई

8:22 IST, Feb 14

उत्तराखंड में विधानसभा की कुल सीटें हैं 70

बीजेपी के पास हैं 57

और कांग्रेस के पास हैं कुल 11

निर्दलीय भी 2 सीटों पर काबिज़ हैं।

यूपी का रण- दूसरा चरण

8:23 IST, Feb 14

दूसरा चरण: 9 जिले, 55 सीटें

·        सहारनपुर- बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबन्द, रामपुर मनिहारन, गंगोह

·        बिजनौर- बिजनौर, चांदपुर, नगीना, नजीबाबाद, धामपुर, नूरपुर, नहटौर, बढ़ापुर

·        अमरोहा- धनौरा(एससी), नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर

·        संभल- बिलारी, चंदौसी(एस सी), असमोली, सम्भल

·        मुरादाबाद- ठाकुरद्वारा, कांठ, बिलारी, मुरादाबाद शहर, मुरादाबाद ग्रामीण, कुन्दरकी

·        रामपुर- रामपुर, चमरब्बा, बिलासपुर, स्वार, मिलक

·        बरेली- बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला

·        बदायूं- बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज

·        शाहजहांपुर- कटरा, जलालाबाद, तिलहर, ददरौल, पुवायां, शाहजहांपुर

इन उम्मीदवारों की साख लगी है दांव पर

8:27 IST, Feb 14

अहम प्रत्याशी

·        सुरेश खन्ना- शाहजहांपुर सदर विधानसभा सीट पर भाजपा के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना की सीधी टक्कर समाजवादी पार्टी के तनवीर खान से है, जबकि सपा के सर्वेश चंद्र यहां से प्रत्याशी हैं।

·        आज़म खान- रामपुर सदर सीट सपा के दिग्गज नेता आज़म खान मैदान में हैं, जो फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। आज़म के खिलाफ भाजपा के आकाश सक्सेना हैं। जबकि बसपा से शंकर लाल सैनी मैदान में हैं।

·        धर्म सिंह सैनी- योगी सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी को सपा ने सहारनपुर की नकुल विधानसभा से टिकट दिया है, उनके सामने भाजपा के मुकेश चौधरी मैदान में हैं।

·        धर्म पाल सिंह- योगी सरकार में मंत्री धर्म पाल सिंह आंवला विधानसभा सीट से मैदान में हैं, उनका सामना सपा के राधाकृष्ण शर्मा, बसपा के लक्ष्मण प्रसाद और कांग्रेस के ओमवीर यादव से है।

·        महबूब अली- अमरोहा सीट की बात करें तो यहां से सपा ने एक बार फिर महबूब अली को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा के राम सिंह सैनी मैदान में हैं, तो बसपा के नावेद इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं।

·        बलदेव सिंह औलख- योगी सरकार के एकमात्र सिख मंत्री बलदेव सिंह औलख बिलासपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके सामने सपा के अमरजीत सिंह और बसपा के राम अवतार कश्यप और कांग्रेस के संजय कपूर मैदान में है।

·        गुलाबो देवी- योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, इनका मुकाबला कांग्रेस के मिथिलेश, सपा के विमिलेश और बसपा के रणविजय सिंह से है।

आज दूसरे दौर में बिजनौर में वोटिंग जारी है। जीजीआईसी बिजनौर का पिंक बूथ।

10:15 IST, Feb 14

image

उत्तराखंड: सुदूर में भी बनाए पोलिंग स्टेशन

11:04 IST, Feb 14

सर्वाधिक पैदल दूरी उत्तराखंड में इस बार बद्रीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमक गोपेश्वर से सड़क मार्ग 55 किलोमीटर और पैदल मार्च 20 किलोमीटर है। धारचूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनार पिथौरागढ़ से सड़क मार्ग 80 किलोमीटर और पैदल मार्ग 18 किलोमीटर है पुरवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कला उत्तरकाशी से सड़क मार्ग 80 किलोमीटर और पैदल मार्ग 18 किलोमीटर है पुरवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलाप उत्तरकाशी से सड़क मार्ग 80 किलोमीटर और पैदल मार्ग 13 किलोमीटर है। वहीं उत्तराखंड में सबसे दूरस्थ पोलिंग स्टेशन पुरोला विधानसभा 256 किलोमीटर। चकराता विधानसभा क्षेत्र में देहरादून मुख्यालय से 250 किलोमीटर। पुरोला विधानसभा में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 200 किलोमीटर की दूरी पर है।

उत्तराखंड में 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता

11:04 IST, Feb 14

उत्तराखंड में यूपी की अपेक्षा एक घंटा देर से 8 बजे मतदान शुरू हुआ। शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर ने बताया कि इस बार उत्तराखंड में 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए प्रदेश में 11697 पोलिंग सेंटर्स बनाये गए हैं। 36 हजार 95 सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।

उत्तराखंड: संवेदनशील पोलिंग स्टेशन

11:06 IST, Feb 14

उत्तराखंड में संवेदनशील पोलिंग स्टेशन 776 है, अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन 1050 है, और वहीं स्पेशल ट्रबल एरिया वाले पोलिंग स्टेशन 173 है, संवेदनशील पोलिंग स्टेशन सबसे ज्यादा उधम सिंह नगर में 238 है, अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन सबसे ज्यादा हरिद्वार 266, उधम सिंह नग 219 और देहरादून 195 में है।

उत्तराखंड : चुनावी झलकियां

11:07 IST, Feb 14

pushkar dhaminishankvote

उत्तराखंड का गणित

11:24 IST, Feb 14

गोवा का गणित

11:25 IST, Feb 14

उत्तराखण्ड के साहसपुर विधानसभा में लोगो में मतदान के लिए दिख रहा है भारी उत्साह

11:49 IST, Feb 14

image

तस्वीर साभार: पीयूष शर्मा 

अल्मोड़ा: पहाड़ी क्षेत्रों में अभी तक काफी धीरे है मतदान की गति

11:49 IST, Feb 14

image

image

तस्वीर साभार: अविनाश सौरव 

दिनापानी अल्मोड़ा में महिला मतदाता मतदान केन्द्र की ओर जाती हुई । महिलाओं ने कहा वो अच्छी शिक्षा और स्वाथ्य सेवाओं के लिए मतदान करेंगी 

12:59 IST, Feb 14

 

image

image

तस्वीर साभार: अविनाश सौरव

सहसपुर विधानसभा देहरादून में मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में नौजवान पहुंच रहे है । युवा के लिए इस चुनाव में बेरोजगारी और मूलभूत सुविधाओं का आभाव बड़ा मुद्दा है ।

13:40 IST, Feb 14

image

image

image

image

पीठासीन अधिकारी की मौत

13:59 IST, Feb 14

सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सरसावा स्थित गांव ढिक्का में बूथ नंबर 117 पर तैनात पीठासीन अधिकारी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. 55 वर्षीय पीठासीन अधिकारी राशिद अली सहारनपुर जिले के कैलाशपुर गांव के रहने वाले थे और पेशे से शिक्षक थे.

गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला

14:05 IST, Feb 14

गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं।

प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (भाजपा), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई (गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी)) सुदीन धवलीकर (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी)), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और मुख्यमंत्री पद के लिए ‘आप’ का चेहरा अमित पालेकर शामिल हैं।

गोवा में 11 बजे तक 26.63 प्रतिशत मतदान

14:05 IST, Feb 14

तटीय राज्य गोवा में कुछ मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दीं। गोवा विधानसभा की 40 सीट पर चुनाव के दौरान 301 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

         निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.63 प्रतिशत मतदान हुआ।

         संखालिम निर्वाचन क्षेत्र (उत्तरी गोवा) में सुबह से अब तक सर्वाधिक 33 प्रतिशत और उसके बाद संगुएम (दक्षिण गोवा) में 32.87 प्रतिशत मतदान हुआ। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, संवोर्दम और बेनौलिम निर्वाचन क्षेत्रों (दक्षिण गोवा) में सबसे कम क्रमशः 22.85 प्रतिशत और 22.96 प्रतिशत मतदान हुआ।

         सुबह मतदान करने वालों में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी भी शामिल थीं। वे अपना वोट डालने के लिए सुबह सात बजे राज्य की राजधानी पणजी के निकट तालीगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में पंक्ति में खड़े हो गए।

         राज्यपाल ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण जारी है। उन्होंने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए राज्य में चुनावी तंत्र को बधाई दी।

         उन्होंने कहा कि गोवा के लोग शांतिप्रिय हैं और आमतौर पर यहां चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं होती, जो लोकतंत्र की सफलता को दर्शाती है।

यूपी में दोपहर एक बजे तक क़रीब 39 फ़ीसद मतदान

14:10 IST, Feb 14

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार अपराह्न एक बजे तक औसतन 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ।

 दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। अपराह्न एक बजे तक औसतन 39.07 प्रतिशत वोट पड़े।

 चुनाव आयोग के अनुसार, सहारनपुर (42.44 प्रतिशत), बिजनौर (38.64 प्रतिशत), मुरादाबाद (42.28प्रतिशत), संभल (38.01 प्रतिशत), रामपुर (40.10 फीसदी), अमरोहा (40.90 फीसदी), बदायूं (35.57 फीसदी), बरेली (39.41 फीसदी) और शाहजहांपुर में (35.47 फीसदी) वोट पड़े ।

चुनाव आयोग ने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण होने की खबर है।

       

 

थराली विधानसभा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता पहुंच रहे है । इस क्षेत्र में मतदाता सड़क और पीने की पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है । इसके साथ मतदाताओं के बीच बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था बड़ा मुद्दा है ।

14:48 IST, Feb 14

image

image

Pagination

  • Next page ››
UP Assembly Elections 2022
Uttarakhand Election 2022
Goa elections 2022
Save Democracy
Valentine’s Day

Related Stories

BJP से हार के बाद बढ़ी Akhilesh और Priyanka की चुनौती !

यूपी चुनाव : पूर्वांचल में हर दांव रहा नाकाम, न गठबंधन-न गोलबंदी आया काम !

जनादेश—2022: वोटों में क्यों नहीं ट्रांसलेट हो पाया जनता का गुस्सा

उत्तराखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत के बीच कुछ ज़रूरी सवाल

जनादेश-2022: यूपी समेत चार राज्यों में बीजेपी की वापसी और पंजाब में आप की जीत के मायने

कार्टून क्लिक: महंगाई-बेरोज़गारी पर हावी रहा लाभार्थी कार्ड

यूपी चुनाव: नतीजे जो भी आयें, चुनाव के दौरान उभरे मुद्दे अपने समाधान के लिए दस्तक देते रहेंगे

5 राज्यों की जंग: ज़मीनी हक़ीक़त, रिपोर्टर्स का EXIT POLL

गोवा चुनावः कौन जीतेगा चुनाव और किसकी बनेगी सरकार?

उत्तर प्रदेश का चुनाव कौन जीत रहा है? एक अहम पड़ताल!


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License