जिसे है लोकतंत्र से प्यार, वो वोट से कैसे करे इंकार। जी हां, आज वैलेंटाइन डे है और आज तो प्यार के इज़हार का एक ही तरीका है कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और नफ़रत को ‘ना’ कहें।
जिसे है लोकतंत्र से प्यार, वो वोट से कैसे करे इंकार। जी हां, आज वैलेंटाइन डे है और आज तो प्यार के इज़हार का एक ही तरीका है कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और नफ़रत को ‘ना’ कहें।
आज यूपी में दूसरे चरण में 9 ज़िलों की 55 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड की सभी 70 सीटों और गोवा की 40 सीटों पर एक ही चरण में आज मतदान हो रहा है। यानी इन दोनों राज्यों का राजनीतिक भविष्य आज ही ईवीएम में बंद हो जाएगा। यूपी के भी इस दूसरे चरण का चुनाव आज लगभग तय कर देगा कि बाज़ी किसके हाथ में है।