किसान ने अपनी महापंचायत में साम्प्रदायिक सौहार्द की अपील की है। और अगर ये कामयाब होता है तो उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता हासिल करने के भाजपा के सपनेको झटका लग सकता है। अभिसार शर्मा पूछ रहे हैं के समाज मे बंटवारा और हिन्दू मुस्लिम में तनाव, सिर्फ यही सियासत आती है भाजपा को ?