हाल ही में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सावरकर दरअसल गाँधी की हत्या का ज़िम्मेदार थाI इससे गाँधी की हत्या से जुड़े सवाल एक बार फिर बहस के केंद्र में आ गएI 'इतिहास के पन्ने' के इस अंक में नीलांजन मुखोपाध्याय गाँधी की हत्या की जाँच से जुड़े इतिहास और 1966 में इस हत्या की जाँच के लिए स्थापित कपूर कमीशन के खुलासों के बारे में चर्चा कर रहे हैंI