खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने गांधी जयंती पर गांधी की आड़ में झूठ और हिंसा के मोदी-योगी सरकार के तानेबाने को बेनक़ाब किया। चाहे वह मामला हाथरस साज़िश के नाम पर पत्रकार सिद्दीक कप्पन की गिरफ्तारी-चार्जशीट का हो, या देश के मैला मुक्त होने और मैनुअल स्कैवेंजिंग से किसी के भी न मरने के दावे के बारे में हो--हर जगह झूठ को प्रचारित किया जा रहा है।