खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने दिशा रवि को मिली ज़मानत पर राहत जताते हुए, देश को पतंजलि के कोरोनिल ‘फ्रॉड’ पर सरकार से जवाब मांगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों की पतंजलि मामले पर तो जवाबदेही नहीं मांगते लेकिन अंधविश्वास के `पोरोबर्तन' के लिए बैटिंग करते नज़र आते हैं।