न्यूज़क्लिक के ऑफ़िस और निदेशकों के घरों पर 9 फ़रवरी को शुरू हुई ईडी की छापेमारी पूरे 3 दिन के बाद मुख्य संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के घर अभी तक जारी है। वरिष्ठ पत्रकार पी. साईनाथ ने न्यूज़क्लिक का समर्थन करते हुए कहा है कि यह छापा न्यूज़क्लिक को डराने की शर्मनाक कोशिश है। इस वीडियो में वरिष्ठ पत्रकार पामेला फ़िलिपोस और श्रीनिवासन जैन, और शिक्षाविद तेजल कानिटकर ने भी न्यूज़क्लिक के साथ अपना समर्थन ज़ाहिर किया है।