NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
चुनाव 2022
विधानसभा चुनाव
भारत
राजनीति
यूपी चुनाव: क्या हैं जनता के असली मुद्दे, जिन पर राजनीतिक पार्टियां हैं चुप! 
सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस की जीत और हार के बीच की इस बहस में कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब नहीं मिल पा रहा है। सवाल ये हैं कि जनता के मुद्दा क्या है? जनता की समस्या क्या है? पश्चिमी यूपी, अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड के लोगों की राय।
असद शेख़
01 Feb 2022
up elections

उत्तर प्रदेश में चुनाव का दौर है। पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मतदान की तारीख़ बेहद नज़दीक आ गई है। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों में प्रचार और तेज़ कर दिया है।

सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस की जीत और हार के बीच की इस बहस में कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब नहीं मिल पा रहा है। सवाल ये हैं कि जनता के मुद्दे क्या हैं? जनता की समस्या क्या है? उनके लिए प्राथमिकता क्या हैं, उनके लिए क्या ऐसे मुद्दे हैं जो उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े हुए हैं।

पिछले वर्षों में कोविड काल रहा हो या सरकारी नौकरियों में भर्तियां रही हों, इस तरह के कई मुद्दे राजनीतिक बहसों में कहीं खोए हुए से नज़र आते हैं। जिन पर चर्चा या विचार विमर्श न के बराबर होता है। फिर चाहें वो कोविड काल के दौरान बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था हो या ओला पड़ने की वजह से फसलों का नष्ट होना हो। इन जनसमूह के मुद्दों पर राजनीतिक पार्टियां चर्चा करती हुई कम हीं नज़र आई हैं।

हमने जनता से ये मुद्दे जानने की कोशिश की है कि उत्तर प्रदेश की जनता आखिर क्या चाहती है? उनके क्या मुद्दे हैं, वो किन मुद्दों पर वोट करेंगें या किस समस्या को ध्यान में रखते हुए वोट करेंगें।

कुछ ऐसे बड़े सवाल हैं जिनका जवाब जनता से हमने जानने की कोशिश की है और उत्तर प्रदेश के चारों महत्वपूर्ण और बड़े क्षेत्र- पश्चिमी यूपी, अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों से बात करके उनकी समस्या पर हमनें चर्चा की है।

सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है- रवीश आलम

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िला मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले रवीश आलम कहते हैं कि "सुरक्षा" 2013 (मुजफ्फरनगर दंगें) के बाद से हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। उनका कहना है कि "सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान बेगुनाह मुस्लिमों पर बहुत अत्याचार किया गया।

हमारे यहां खालापर-मुजफ्फरनगर क्षेत्र के घरों के दरवाजे तोड़-तोड़ कर झूठे आरोपों के नाम पर युवाओं को जेलों में डाल दिया गया था। झूठी धाराओं के तहत मुकदमें कर दिए गए।

दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है समाज के बीच की दूरी, यहां पर सामाजिक तौर पर लोगों में दूरी आ गयी थी, लेकिन पिछले साल हुए किसान आंदोलन ने इस माहौल को बदल कर रख दिया है। क्योंकि जब पिछले दिनों "हर हर महादेव-अल्लाह हु अकबर" के नारे एक साथ लगाए गए तो लोगों के बीच की दूरियां खत्म होती हुई नजर आने लगी। लेकिन अब जैसे-जैसे चुनाव करीब आया है तो "माहौल" बदला है, गठबंधन ने मुजफ्फरनगर ज़िले में जहां की आबादी क़रीबन 6 लाख वोटर्स की है वहां एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है। जिसके बाद ये सवाल भी उठाया जाना महत्वपूर्ण है कि क्या गठबंधन सिर्फ मुस्लिम समाज का वोट चाहता है? उन्हें भागीदारी नहीं देना चाहता है? हम यहां किसे वोट करेंगें ये भी विचार विमर्श का मुद्दा है।

शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं- सुधांशु मिश्रा

यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र के गोंडा ज़िले की तराबगंज विधानसभा के रहने वाले सुधांशु मिश्रा कहते हैं कि "स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है और इस बात की सच्चाई हमारे सामने कोविड की दूसरी लहर में आई, जब लगभग हर घर मे ऑक्सीजन की डिमांड थी लेकिन ऐसी किसी भी मदद का सरकार की तरफ से कोई भी नामोनिशान नहीं था। 

हमारे क्षेत्र के "कम्युनिटी वेलफेयर सेंटर" को अगर छोड़ दें तो कोई भी स्वास्थ्य सुविधा हासिल करने के लिए करीब 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। सवाल ये है कि इस बीच में होने वाली किसी भी मृत्यु का ज़िम्मेदार कौन होगा? क्या ये सवाल पूछा नहीं जाना चाहिए। वो भी तब जब सांसद, विधायक और राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक सब कुछ एक ही राजनीतिक दल भाजपा के पास है।

दूसरी बड़ी समस्या, मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, जो मेरे गृह क्षेत्र से क़रीबन 700 किलोमीटर की दूरी पर है, क्या वजह है कि पिछले 25 सालों से अब तक सपा, बसपा और भाजपा की सरकारें शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा विकास नहीं कर पाई हैं जो पूर्वांचल क्षेत्र के छात्रों को सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पर जाने से छुटकारा मिल सकें और हज़ारों छात्र आस पास ही में पढ़ाई और नौकरी प्राप्त कर सकें। ये बड़े मुद्दे हैं इन पर बात होनी चाहिए।

हमारे लिए रोज़गार सबसे बड़ा मुद्दा है- सैयद सना

अवध क्षेत्र के ऐतिहासिक शहर और यूपी की राजधानी लखनऊ की रहने वाली सैयद सना पेशे से पत्रकार हैं और पढ़ाई से लेकर नौकरी उन्होने लखनऊ में ही की है। आने वाले 2022 के चुनावों के लिए वो रोज़गार को सबसे बड़ा मुद्दा मानती हैं। उनका कहना है कि धर्म को लेकर लोगों को जागरूक होना होगा और अपनी जरूरत के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

सैयद सना कहती हैं कि "आप फ्री राशन बांट रहे हैं क्यों बांट रहे हैं? और कब तक बांटेंगें? आप क्यों ज़रूरतमंदों को रोज़गार नहीं देते हैं? उन्हें मज़बूत नहीं करते हैं? आप देखिये तीन साल हो चुके हैं कोरोना को, लेकिन सरकार इससे निपटने के लिए कोई ऐसा कदम नहीं उठा रही है जिससे तीन सालों से बच्चों की लगातार प्रभावित हो रही पढ़ाई का कोई हल निकल सके। ये पूर्ण रूप से सरकार की ज़िम्मेदारी है।

राज्य का हाल ये हो चुका है कि समय पर सरकारी भर्ती नहीं हो पा रही हैं, कॉन्ट्रेक्ट पर कर्मचारियों को रखा जा रहा है और मानसिक तौर पर उनका शोषण किया जा रहा है। इस तरफ़ ध्यान देना और इसका हल आने वाली सरकार को ज़रूर सोचना चाहिए। क्योंकि अगर युवा ही नौकरियां नहीं पाएगा, आगे नहीं बढ़ेगा तो कैसे यूपी की या देश की तररकी होगी, ये बहुत बड़ा सवाल है।"

बुंदेलखंड की सबसे बड़ी समस्या रोज़गार के साधन ना होना- मो. जुबैद 

मध्यप्रदेश की सीमा से लगा ललितपुर ज़िला बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है, जहां खेती करने वाले अच्छी खासी तादाद में निवास करते हैं। इसी ज़िलें के रहने वाले मो. जुबैद बताते हैं कि रोज़गार के साधन न होना और किसानों की तरफ बीतें 5 सालों से सरकार का ध्यान न देना इस क्षेत्र के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण है। इसलिए बुंदेलखंड आज भी पिछड़ा हुआ है।

वो कहते हैं कि "ललितपुर की स्थिति ये हो चुकी है कि अगर यहां एक घर मे चार या तीन भाई हैं और उनमें से एक खेती करता है तो बाकी भाई दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में नौकरी ढूढ़ने निकल जाते हैं। क्यूंकि उन्हें अपना घर परिवार चलाना है और यहां उनके पास और कोई ऐसा साधन नहीं है।

जुबैद बताते हैं कि "किसानों की स्थिति बहुत खराब है, यहां का वातावरण बहुत अलग है, यहां सर्दी पड़ती है तो बहुत पड़ती है अब यहां कुछ दिन बारिश हुई है तो रबी और चना की फसलें बिल्कुल तबाह हो गयी हैं और मुआवजे के नाम पर सरकार जो देती है वो बस ऊंट के मुंह मे ज़ीरे के बराबर होता है। आने वाली सरकार को इस तरफ खास ध्यान देने की बहुत आवश्यकता है। लेकिन हर बार हमारे ललितपुर ज़िलें की अनदेखी की जाती है। अब देखते हैं कि 2022 में आने वाली सरकार क्या करती है।

अब आगे की राह...

प्रदेश के चारों बड़े-बड़े क्षेत्रों की जनता से बात करने के बाद उनकी अपनी समस्या तक तो पहुंचा जा सका है लेकिन एक सवाल ये है कि अब आगे की राह क्या होगी? आगे की राह में सबसे पहले ज़रुरी ये है कि जनता को अपने सभी सवाल अपने घर वोट मांगने आने वाले नेताओं से भी ज़रूर करने चाहिए और जाति-धर्म के मुद्दों से हट कर अपने वोट की चोट करनी चाहिए। तभी सही मायनों में ये लोकतंत्र और ज़्यादा मज़बूत होगा।

अब देखना ये है कि उत्तर प्रदेश की जनता अपने किन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट करेगी और सत्ता से लेकर अब 2022 में सत्ता में आने वाली पार्टियों से सवाल करते हुए अपने और अपने आने वाले भविष्य को उज्ज्वल करेगी। क्योंकि जो भविष्य की तैयारी अभी से करेगा उसका भविष्य रोशन भी होगा।

लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: योगी और अखिलेश की सीटों के अलावा और कौन सी हैं हॉट सीट

Uttar pradesh
UP elections
UP Assembly Elections 2022
Yogi Adityanath
AKHILESH YADAV
PRIYANKA GANDHI VADRA
MAYAWATI
BJP
SP
Congress
BSP

Related Stories

यूपी : आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की साख़ बचेगी या बीजेपी सेंध मारेगी?

त्रिपुरा: सीपीआई(एम) उपचुनाव की तैयारियों में लगी, भाजपा को विश्वास सीएम बदलने से नहीं होगा नुकसान

उपचुनाव:  6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 23 जून को मतदान

हार के बाद सपा-बसपा में दिशाहीनता और कांग्रेस खोजे सहारा

सियासत: अखिलेश ने क्यों तय किया सांसद की जगह विधायक रहना!

ख़बरों के आगे-पीछे: राष्ट्रीय पार्टी के दर्ज़े के पास पहुँची आप पार्टी से लेकर मोदी की ‘भगवा टोपी’ तक

विधानसभा चुनाव परिणाम: लोकतंत्र को गूंगा-बहरा बनाने की प्रक्रिया

पक्ष-प्रतिपक्ष: चुनाव नतीजे निराशाजनक ज़रूर हैं, पर निराशावाद का कोई कारण नहीं है

यूपी चुनाव नतीजे: कई सीटों पर 500 वोटों से भी कम रहा जीत-हार का अंतर

यूपीः किसान आंदोलन और गठबंधन के गढ़ में भी भाजपा को महज़ 18 सीटों का हुआ नुक़सान


बाकी खबरें

  • russia attack on ukrain
    न्यूज़क्लिक टीम
    यूक्रेन पर हमला, रूस के बड़े गेम प्लान का हिस्सा, बढ़ाएगा तनाव
    25 Feb 2022
    'पड़ताल दुनिया भर की' में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बात की न्यूज़क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ से। यूक्रेन पर रूस हमला, जो सरासर अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है, के पीछे पुतिन द्वारा…
  • News Network
    न्यूज़क्लिक टीम
    आख़िर क्यों हुआ 4PM News Network पर अटैक? बता रहे हैं संजय शर्मा
    25 Feb 2022
    4PM News नामक न्यूज़ पोर्टल को हाल ही में कथित तौर पर हैक कर लिया गया। UP की राजधानी लखनऊ का 4PM News योगी सरकार की नीतियों की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। 4PM News का आरोप है कि योगी…
  • Ashok Gehlot
    सोनिया यादव
    राजस्थान : कृषि बजट में योजनाओं का अंबार, लेकिन क़र्ज़माफ़ी न होने से किसान निराश
    25 Feb 2022
    राज्य के बजटीय इतिहास में पहली बार कृषि बजट पेश कर रही गहलोत सरकार जहां इसे किसानों के हित में बता रही है वहीं विपक्ष और किसान नेता इसे खोखला और किसानों के साथ धोखा क़रार दे रहे हैं।
  • ADR Report
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    यूपी चुनाव छठा चरणः 27% दाग़ी, 38% उम्मीदवार करोड़पति
    25 Feb 2022
    एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार छठे चरण में चुनाव लड़ने वाले 27% (182) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं 23% (151) उम्मीदवारों पर गंभीर प्रकृति के आपराधिक मामले हैं। इस चरण में 253 (38%) प्रत्याशी…
  • up elections
    न्यूज़क्लिक टीम
    यूपी चुनाव 2022: मोदी सभा में खाली कुर्सियां, योगी पर अखिलेश का तंज़!
    25 Feb 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बात करेंगे आवारा पशुओं के बढ़ते हुए मुद्दे की, जो यूपी चुनाव में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकता है। उसके साथ ही अखिलेश यादव द्वारा…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License