पूरे विश्व को कोरोना वायरस परेशान कर रहा है। जहां यह परेशानी पहले शुरू हुई, वहां समाप्त होने को है। जहां थोड़ा देर में शुरू हुई वहां ऊंचाई पर है। हमारे यहां देर में शुरू हुई इसलिए अभी वाहियात हरकतें करने की गुंजाइश है।
हमारे यहां विज्ञान कुछ कहे इससे पहले ही अविज्ञान शुरू हो जाता है। लोगों ने बीमारी से पहले ही उपचार बताना शुरू कर दिया। बहुत से लोगों के लिए तो गौमूत्र पान रामबाण औषधि की तरह से है। कोरोना ही नहीं, पहले या उसके आगे भी कभी भी कोई भी बीमारी होगी, गौमूत्र पान उसका भी इलाज है। तो उन्होंने गौमूत्र और गोबर (गौ-मल) को कोरोना का बचाव और इलाज बताना शुरू कर दिया। कोरोना से बचाव के लिए गौमूत्र को पीना होता है और गोबर का सारे शरीर पर लेप कर लेना चाहिए।

वैसे यह कितना भी अवैज्ञानिक हो, विज्ञान इसका कितना भी मजा़क उडा़ये पर मैं भी इस गौमूत्र और गोबर वाली थ्योरी पर बहुत विश्वास करता हूँ। बस प्रयोग करने का साहस नहीं होता है। इसका बहुत ही वैज्ञानिक आधार है। गौमूत्र पान से मुंह और सांस से इतनी दुर्गंध आयेगी कि कोविड-19 तो क्या कोई भी वायरस या बैक्टीरिया मुंह या नाक के राह शरीर में प्रवेश नहीं करेगा। शायद ऑक्सीजन भी प्रवेश करने से घबराये। इसी तरह गोबर के लेप से पूरे शरीर से इतनी बदबू आने लगेगी कि कोई भी वायरस या बैक्टीरिया तो छोड़ो, कोई आदमी, जानवर या जीव-जन्तु भी पास नहीं फटकेगा। ऐसे गौमूत्र पीते, गोबर पुते बदबू मार रहे व्यक्ति से कोई भी सिर्फ एक मीटर नहीं, तीन-चार मीटर दूर रहेगा।
वैसे इस वायरस का प्रकोप अगर चालीस बयालीस साल पहले आया होता तो इससे बचाव और इसके इलाज के लिए गौमूत्र से अधिक स्वमूत्र पान की महिमा गाई जाती। क्योंकि उस समय, सत्तर अठहत्तर में हमारे प्रधानमंत्री स्वमूत्र पान करते थे और अच्छे खासे स्वस्थ थे। वे अस्सी साल की उम्र के बाद भी इतनी तनी हुई कमर से चलते थे कि युवा भी शर्मा जाये। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वमूत्र पान की महिमा पता चली। बहुत से लोगों ने स्वमूत्र पान शुरू कर दिया था। कोरोना यदि उनके समय में आया होता तो बहुत से लोग स्वमूत्र पान की महिमामंडन कर रहे होते। स्वमूत्र पान भी भले ही बेअसर गौमूत्र पान जितना होता पर हर एक को और हर समय उपलब्ध रहता।
वैसे भी अगर गंदगी और दुर्गंध से कोरोना भागता है तो सबसे अच्छा है कि रोज नहाना, मूंह धोना और बार बार हाथ धोना बंद कर दिया जाये। शरीर गंदा तो रहेगा ही, दो चार दिन में बदबू भी आने लगेगी। साबुन और पानी की बचत होगी, वह अलग। पांच सात दिन में जब त्वचा पर फोड़े फुंसियां निकलने लगेंगी तो लोग बाग भी आपसे एक नहीं दो तीन मीटर दूर रहेंगे। आपके पास आना भी पड़ा तो मुंह पर कपड़ा ढक कर आयेंगे। कोरोना आपसे दूर रहेगा। फोड़े फुंसी का इलाज तो हो ही जायेगा। गोली कैप्सूल से नहीं तो इंजेक्शन से। पर कोरोना का इलाज नामुमकिन है।
इस सिद्धांत से यह भी समझ आता है कि कोरोना के इस काल में मुंह को सुगंधित करनेवाले माउथवॉश और माउथ फ्रैशनर, सिर में लगाने वाले सुगंधित तेल, चेहरे और शरीर पर लगाने वाले सुगंधित पाउडर और क्रीम पर भी "जनता कर्फ्यू" लगना चाहिए। कोरोना का वायरस ज़रूर ही सुगंध प्रेमी होगा (तभी तो गोबर से दूर भागता है), और अतः सुगंधित प्रसाधनों के प्रयोगकर्ता की ओर आकर्षित ही होगा।
यह सुगंध प्रेमी वायरस दिल्ली में न फैले इसके लिए हम दिल्ली नगर निगम के द्वारा किये गये प्रयासों के अत्यधिक आभारी हैं। यह उसी की मेहरबानी है कि पूरी दिल्ली में उसने जगह जगह कूड़े और बदबू के ढेर लगने दिये हैं। लेकिन इंदौर वालों को अपने यहां हो रही साफ-सफाई की वजह से कोरोना से बचाव को लेकर अधिक सावधानी की आवश्यकता है।
लेखक का निवेदन: यह एक व्यंग्य है। एक व्यंजना। कृपया इसे शाब्दिक अर्थों में सत्य मत मानिये। शारिरिक स्वच्छता, हाथ धोना, सामाजिक दूरी जैसी चीजों का ध्यान रखें। कोरोना वायरस से बचाव में ये ही कारगर साबित हुए हैं।
(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)