NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
केंद्रीय बजट-2022: मजदूर संगठनों ने कहा- ये कॉर्पोरेटों के लिए तोहफ़ा है
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) ने बजट पर अपनी प्रारंभिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा है- नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा घोषित बजट कॉर्पोरेटों के लिए एक और बोनस है और इसमें आम नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।"
मुकुंद झा
02 Feb 2022
BUDGET
फोटो: PTI/कमल सिंह

मोदी सरकार के बजट को ट्रेड यूनियनों और कई नागरिक समूहों (सिविल सोसायटी) ने जन विरोधी और मज़दूरों के खिलाफ बताया है। उनका कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आगामी 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए गए, आम बजट में मज़दूरों की बेहतरी के लिए कोई भी सार्थक नीतिगत उपाय नहीं किए हैं। जबकि कोरोना ने मज़दूरों पर गहरी चोट की है। आज भी कई परिवार कोरोना के प्रहार से दबे हुए हैं ऐसे में उससे उबरने के लिए कोई भी नीतिगत बदलाव नहीं किया गया है।

अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पर अपनी प्रारंभिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा- नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा घोषित बजट कॉर्पोरेटों के लिए एक और बोनस और इसमें आम नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।"

सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने तर्क दिया है कि 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट "मध्यम वर्गों की निराशा" को बढ़ाने वाला है, क्योंकि  उन्हें कर में कोई छूट नहीं दी गई है। जबकि आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि  हुई है जो उन्हें प्रभावित करती है।

एटक महासचिव अमरजीत कौर ने कहा “वित्त मंत्री, रोजगार, स्मार्ट शहरों, कौशल भारत, किसानों की दोहरी आय, गरीब और मध्यम आय वर्ग के लोगों को राहत, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार आदि के लिए निर्धारित सभी बड़े दावों और लक्ष्यों का क्या हुआ, इसका हिसाब देने में विफल रही हैं।”

भारतीय ट्रेड यूनियनों के केंद्र (सीटू) ने 2022-23 के केंद्रीय बजट को लेकर कहा है- थोथा चना बाजे घना, सरकार ने केवल दिखावा किया, हकीकत में ये आम जन विरोधी है। सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने निराशा  व्यक्त करते हुए कहा- "बजट ने कोरोना महामारी से आम लोगो की आजीविका और कमाई के नुकसान की भरपाई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।  यह पूरी तरह से  मेहनतकश लोगो के ख़िलाफ़ है। जहां तक राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का संबंध है, यह बजट पूरी तरह विनाशकारी हैं।"

कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट के बीच में घोषित बजट में सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के इस बजट में भारत की आजादी के 75 से 100 साल तक के अमृत काल में अगले 25 साल में अर्थव्यवस्था को दिशा देने के लिये बुनियाद तैयार करने और उसकी रूपरेखा प्रस्तुत करने का प्रस्ताव किया गया है। इसमें 2021-22 के बजट में तैयार किये गये दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बजट 2022: शिक्षा, रेल, रक्षा क्षेत्र के लिए क्या है ख़ास, किसे क्या मिला

मंत्री ने कहा, ‘‘हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं।’’ उन्होंने कहा कि बजट के मूलभूत सिद्धांत में वित्तीय विवरण तथा राजकोषीय स्थिति की पारदर्शिता शामिल है। इसमें सरकार के इरादे, शक्ति और चुनौतियों को दर्शाया गया है। सीतारमण ने कहा कि बजट वृद्धि को गति देता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में भविष्य के अनुरूप और समावेशी अमृत काल के लिये खाका पेश किया गया है। इससे हमारे युवाओं, महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को सीधा लाभ होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इसमें आधुनिक बुनियादी ढांचे पर भी जोर है, जो 100 साल के भारत के लिये होगा। यह पीएम गतिशिक्ति द्वारा निर्देशित होगा और मल्टी-मॉडल दृष्टिकोण के साथ समन्वय से लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति के अलावा सरकार की तीन अन्य प्राथमिकताएं- समावेशी विकास, उत्पादकता में वृद्धि एवं निवेश, उभरते अवसर, ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु कार्य योजना होंगी। सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी दावे किए गए लेकिन ये मजदूर संघों  को खुश करने में पूरी तरह नाकाम रहे। उन्होंने कहा उनके(मजदूर संघों) द्वारा उठाए गए मांगो  को इस बजट में कोई जगह नहीं मिला है।

पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित पूर्व-बजट परामर्श में,  इस बात पर प्रकाश डाला गया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था, महामारी के दबाव में है  "मंदी के संकेत" दिख रहे हैं। जो खतरनाक रूप से बढ़ रहा है, मांग में लगातार गिरावट जारी है। उसी को संबोधित करने के लिए, उन्होंने केंद्र सरकार को, कॉरपोरेट्स पर प्रत्यक्ष कर बढ़ाने, संपत्ति कर को पुनर्जीवित करने यानी सरकार द्वारा सरकारी कंपनियों में पुनः निवेश करना और यह सुनिश्चित करने का सुझाव दिया कि इसके माध्यम से उत्पन्न राजस्व को सामाजिक क्षेत्रों और स्वास्थ्य, शिक्षा सहित बुनियादी आवश्यक सेवाओं, खाद्य सुरक्षा सहित अन्य में आवंटित किया जाए।

हालांकि सीतारमण ने पूंजीगत व्यय आवंटन में वृद्धि पर जोर दिया, यह घोषणा करते हुए कि पूंजी निवेश अर्थव्यवस्था के त्वरित और स्थायी पुनरुद्धार की कुंजी है। केंद्र सरकार ने अपने प्रेस बयान के अनुसार, 2022-23 वित्तीय वर्ष में विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए पूंजीगत व्यय के परिव्यय में 35.4 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। लेकिन वहां भी, जैसा कि सीटू ने तर्क दिया, बढ़े हुए पूंजीगत व्यय के "आंकड़े सरकार के दावे  से मेल नहीं खाते''।

सीटू के महासचिव तपन सेन ने तर्क दिया “2022-23 में प्रभावी पूंजीगत व्यय बजट 1.06 लाख करोड़ रुपये है, जो 2021-22 में एक ही शीर्ष पर वास्तविक व्यय की तुलना में मामूली और नगण्य वृद्धि को दर्शाता है, और मुद्रास्फीति के प्रभाव से बड़े पैमाने पर बेअसर हो रहा है। वास्तव में, 2022-23 के लिए प्रभावी पूंजीगत व्यय पिछले वर्ष की वास्तविक पूंजी प्राप्ति से लगभग 63000 करोड़ रुपये कम है।”

इस बजट के कुछ ही पहले ओक्सफोम इनीक्वलिटी रिपोर्ट प्रकाशित हुई है जिसके अनुसार भारत में आर्थिक विषमता भयानक स्तर पर पहुंच चुकी है, वर्ष 2022 में देश में 84 प्रतिशत परिवारों की आय घट चुकी है, जिसके साथ ही भारत में अरबपतियों की संख्या 102 से बढ़ कर 142 हो गई है। मज़दूर संगठन ऐक्टू के नेताओ ने कहा कि इस बजट ने कॉरपोरेट टैक्स में और कमी का प्रस्ताव लाकर एवं गरीबों को किसी प्रकार की राहत न देकर, इसी आर्थिेक विषमता और बढ़ाने का काम किया है।

ये भी पढ़ें: आम बजट में शामिल होकर रेलवे क्या उपेक्षा का शिकार हो गया ?

ऐक्टू ने कहा- घटती विकास दर के साथ भारत भयानक बेरोजगारी के संकट से गुजर रहा है, दिसम्बर 2021 को 5.1 करोड़ नौजवान बेरोजगार थे, इस बजट ने नये रोजगार सृजन और आम आदमी की इनकम गारंटी जैसे महत्वपूर्ण प्रश्न पर आपराधिक चुप्पी साध ली है।

वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहने को भी मनरेगा जैसी जीवन रक्षक योजनाओं का जिक्र नहीं किया है, जबकि मांग तो शहरी मनरेगा लाने की भी हो रही थी जिसकी अनुसंशा एक संसदीय समिति ने भी की थी। 

पीपुल्स एक्शन फॉर एम्प्लॉयमेंट गारंटी (पीएईजी) ने मंगलवार को टेलीफोन साक्षात्कार में न्यूज़क्लिक को बताया कि "मनरेगा के तहत बड़ी मात्रा में मजदूरी भुगतान अभी भी लंबित है, जिसका अर्थ है कि नए आवंटन का एक बड़ा हिस्सा पहले बकाया चुकाने में जाएगा और इससे ग्रामीण आबादी के लिए नए रोजगार पैदा करने में मदद नहीं मिलेगी।" इसी कारण से, पीएईजी ने पिछले महीने अपने बजट पूर्व बयान में, ग्रामीण रोजगार योजना के लिए 2.64 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की मांग की थी।

संयोग से, देश में रोजगार की स्थिति ऐसी हो गई है कि शहरी आबादी के लिए मनरेगा जैसी योजना ने इस साल के बजट से पहले  व्यापक आकर्षण प्राप्त किया था। हालांकि, इसे एक व्यापक अर्थ देते हुए, केंद्र ने मंगलवार को 14 क्षेत्रों में अपनी उत्पादकता से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 60 लाख नई नौकरियों के सृजन की घोषणा की, यहां तक कि इसके लिए समय-सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

महामारी के इस दौर में जब देश में रोजगार के अवसर बहुत कम हो गए हैं, ऐसे समय में मनरेगा के लिए बजट आवंटन में वास्तव में कटौती कर दी गयी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 का संशोधित अनुमान 98,000 करोड़ रुपये था, इस बार बजट में केवल 73,000 करोड़ रुपये ही आवंटित किए गए हैं। हाल के एक अध्ययन में अनुमान लगाया गया है कि मनरेगा के तहत 100 दिन/घर रोजगार सुनिश्चित करने के लिए लगभग 2.64 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी जिसमें कि समाशोधन सहित बकाया करीब 21,000 करोड़ रुपये का  है। 

मज़दूर नेताओ ने कहा कि इस बजट से यह ज़ाहिर हो गया है कि भाजपा-आरएसएस की मोदी-सरकार के लिए किसान, मजदूर गरीब, खेतिहर मजदूर और आम जनता प्राथमिकता में नहीं हैं। सिर्फ बड़े पूंजीपतियों और देशी-विदेशी कार्पोरेट घराने इनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने आगे कहा यह केंद्रीय बजट ना केवल आर्थिक असमानताओं को बढ़ायेगा अपितु यह गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी को भी बढ़ायेगा।

ये भी पढ़ें: नया बजट जनता के हितों से दग़ाबाज़ी : सीपीआई-एम

union budget
CHUNAVI BUDGET
BUDGET 2022
trade unions
Central Trade Unions

Related Stories

दक्षिण अफ्रीका में सिबन्ये स्टिलवाटर्स की सोने की खदानों में श्रमिक 70 दिनों से अधिक समय से हड़ताल पर हैं 

विशेषज्ञों के हिसाब से मनरेगा के लिए बजट का आवंटन पर्याप्त नहीं

1982 की गौरवशाली संयुक्त हड़ताल के 40 वर्ष: वर्तमान में मेहनतकश वर्ग की एकता का महत्व

दिल्ली में मज़दूरों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ हड़ताल की

दिल्ली में 25 नवंबर को श्रमिकों की हड़ताल, ट्रेड यूनियनों ने कहा - 6 लाख से अधिक श्रमिक होंगे हड़ताल में शामिल

गुड़गांव पंचायत: औद्योगिक मज़दूर एंव किसानों ने लेबर कोड्स और कृषि कानूनों का विरोध

गुड़गांव पंचायत : औद्योगिक मज़दूर, किसान आए एक साथ, कहा दुश्मन सांझा तो संघर्ष भी होगा सांझा!

ट्रेड यूनियनों के मुताबिक दिल्ली सरकार की न्यूनतम वेतन वृद्धि ‘पर्याप्त नहीं’

ई-श्रम पोर्टल में ‘गड़बड़ियों’ से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के रजिस्ट्रेशन-प्रक्रिया पर असर

भारत बचाओ: जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License