उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण विधानसभा इलाक़े “बख़्शी के तालाब” (बीकेटी) के नागरिकों का कहना है कि उनको सरकार का “फ़्री राशन” नहीं बल्कि सम्मानजनक रोज़गार चाहिए है। बीकेटी के महिलाओं ने बताया की अभी तक उनको “उज्ज्वला योजना” का लाभ भी उनको नहीं मिला है।ग्रामीण लोगों की आर्थिक हालत इतने ख़राब हैं की घर की बिजली तक कट चुकी है।