हाल ही में कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर बड़े बदलावों की मांग रखी। चिट्टी में एक 'पूर्णकालिक और प्रभावी नेतृत्व' के साथ ही कांग्रेस कार्य समिति का चुनाव कराने की मांग की गई। इस चिट्टी के मीडिया में आने के बाद पार्टी के अंदर और बाहर 'परिवारवाद' की राजनीति पर बहस तेज हो गयी है। 'इतिहास के पन्ने' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक नीलांजन मुखोपाध्याय कांग्रेस और भारतीय राजनीति में परिवारवाद के इतिहास पर बात पर कर रहे हैं।