बोल' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा, देश के मेनस्ट्रीम मीडिया और सरकार का अमूमन बचाव करने वाले जी न्यूज़ के संपादक 'सुधीर चौधरी' की चर्चा कर रहे हैंI ज़ी न्यूज़ के संपादक 'सुधीर चौधरी' को 25 से 26 नवंबर 2021 के बीच अबू धाबी में एक सेमिनार में बतौर मेहमान बुलाया जाना था, परन्तु संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शाही परिवार की एक राजकुमारी हेंड बिंट फैसल अल-कासिमी (हेंड अल कासिमी) ने भारतीय टेलीविजन एंकर और पत्रकार सुधीर चौधरी को 'इस्लामोफोबिक' कहते हुए उनके आने की कड़ी निंदा की, जिसके बाद सुधीर चैधरी का नाम हटाया गयाI