न्यूज़क्लिक ने भाजपा सरकार द्वारा लाए गए अनेक अध्यादेशों पर पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता से बात की। परंजॉय मानते हैं कि सरकार द्वारा हड़बड़ी में लाए गए अध्यादेश उनके नवउदारवादी एजेंडे और औद्योगिक घरानों के प्रति उसके लगाव को दर्शाते हैं। भूअधिग्रहण और बीमा क्षेत्र में लाए गए अध्यादेश का एकमात्र मकसद कॉर्पोरेट घरानों के मुनाफे को बढ़ाना है। यह आम जनता के विरोध में लिया गया फैसला है। साथ ही परंजॉय के हिसाब से ये लोकतांत्रिक चरित्र पर भी हमला है क्योंकि भाजपा सरकार संविधान के मूल ढांचों में फेरबदल के लिए अध्यादेश का रास्ता अपना रही है।
