न्यूज़क्लिक ने यूनियन बजट पर जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के प्रो. सुरजीत मजूमदार से बात की। सुरजीत के अनुसार यह कॉर्पोरेट को फायदा पहुँचाने वाला बजट है जिसमे अमीरों को छूट दी गई है और आम जनता पर टैक्स का भार बढाया गया है। नौकरीपेशा वर्ग के ऊपर सर्विस टैक्स और स्वच्छ भारत सेस का भार डालकर सरकार ने आम आदमी पर एक और चोट की है। वहीँ समाज के सबसे शोषित तबके अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आवंटित बजट में भी कटौती कर सरकार ने दिखा दिया है कि यह केवल अम्बानी और अदानी की सरकार है।
