हाल ही में हुए बंगाल नगर निकाय के चुनावों में भारी धांधली की खबर सामने आई जिसे पहली बार मुख्यधारा की मीडिया जैसे की आनंद बाज़ार पत्रिका ने भी दिखाया. तृणमूल ने न केवल मतदान केन्द्रों पर कब्ज़ा कर फर्जी वोट डाले बल्कि उन्होंने एक कदम आगे जाते हुए मतदाताओं को केन्द्रों तक पहुँचने ही नहीं दिया. साथ ही रूपा बाग्ची, कांति गांगुली, रूपा गांगुली जैसे बड़े उम्मीदवारों पर हमले भी किए. इन्ही मुद्दों पर न्यूज़क्लिक ने राजनैतिक विश्लेषक प्रबीर पुरकायस्थ से बात की.
