NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
स्वास्थ्य
भारत
विवादों में कोवैक्सीन: भोपाल गैस पीड़ितों को धोखे में रखकर ट्रायल का आरोप!
आरोप है कि गैस पीड़ित बस्तियों में रहने वाले लगभग 700 लोगों को बिना किसी जानकारी के कोवैक्सीन ट्रायल में टीके लगाये गये।
सोनिया यादव
06 Jan 2021
covaxin
Image Courtesy: Social Media

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह वैक्सीन का ट्रायल तो है ही साथ ही यह आरोप भी है कि कंपनी ने सही जानकारी दिए बिना भोपाल में लोगों पर इसका ट्रायल किया है। इसमें ज्यादातर गैस पीड़ितों का परिवार और गरीब बस्तियों में रहने वाले कम पढ़े-लिखे लोग शामिल हैं। कंपनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि उन्हें धोखे में रखकर कोवैक्सीन का डोज़ दिया गया। जिसके बाद एक-बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन के ट्रायल में शामिल कई लोगों का कहना है कि उन्हें सूचित सहमति पत्र यानी इंफोर्म्ड कंसेंट की प्रति नहीं दी गई, जो ऐसे ट्रायल में अनिवार्य होती है। न ही ऐसे परीक्षणों के जोखिमों के बारे में जागरूक किया गया।

यूनियन कार्बाइड के आसपास टिंबर फैक्ट्री, शंकर नगर, उड़िया नगर जैसे इलाकों के कई लोगों का कहना है कि वो इस बात से अंजान थे कि उन्हें ट्रायल में शामिल किया जा रहा है, उन्हें केवल यह बताया गया था कि इंजेक्शन (वैक्सीन) कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचाएगा।

क्या है पूरा मामला?

भोपाल ग्रुप फ़ॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की कार्यकर्ता रचना ढींगरा, जो सालों से भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने 3 जनवरी को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी कि भोपाल में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल किया जा रहा है, जिसमें नियमों का उल्लंघन किया गया है।

3rd Phase #Covaxine trial taking place in Bhopal hasviolated every rule in d book
Poor & vulnerable residents of gas
affected communities r herded by d People's ? with a promise of Rs750. No copy of informed consent is being given 2 d participants @CDSCO_INDIA_INF pic.twitter.com/dsb9u8L77T

— Rachna Dhingra (@RachnaDhingra) January 3, 2021

उन्होंने लिखा, “पीपल्स यूनिवर्सिटी के आसपास रहने वाले तीन-चार समुदाय के लोगों को ट्रायल वैक्सीन लगवाने के लिए 750 रुपये देने की बात कही गई। इन लोगों से यह कहा गया कि ये वैक्सीन कोरोना वायरस से बचने के लिए है। इन्हें ये नहीं बताया गया कि ये वैक्सीन कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के तहत दिया जा रहा है। इन लोगों में से किसी को भी ब्लड और पीसीआर रिपोर्ट भी नहीं दिए गए हैं। जिन लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया है, उन्हें कोई कंसेंट लेटर तक नहीं दिया गया है।”

पहले टीके के बाद दूसरा डोज़ क्यों नहीं दिया गया?

इस संबंध में रचना ढिंगरा ने छोटू दास नाम के एक लड़के का वीडियो भी पोस्ट किया। इस वीडियो में छोटू कह रहे हैं, “ हमें 3 दिसंबर को टीका लगाया गया। उन लोगों ने कहा था कि आपको कुछ भी होगा तो उसका इलाज़ हम करेंगे। उन्होंने पर्ची पर दवाई लिख के दी और ये दवाई हमने बाहर की दुकान से अपने पैसे से ली। 3 जनवरी को दूसरी बार बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने कोई इंजेक्शन नहीं दी। टीका लगाने के बाद मोहल्ले में कई लोगों को उल्टी, रीढ़ की हड्डियों में दर्द आदि जैसी दिक्कतें आ रही हैं।”

When a participant experiences an adverse event they call up d hospital who asks them to come in and then they r prescribed medicines & investigations where the participant is expected to foot the bill. Things cannot get any worse than this. @CDSCO_INDIA_INF pic.twitter.com/AXqOestmXM

— Rachna Dhingra (@RachnaDhingra) January 3, 2021

आपको बता दें कि आरोप है कि गैस पीड़ित बस्तियों में रहने वाले लगभग 700 लोगों को कोविड वैक्सीन ट्रायल में टीके लगाये गये। इन लोगों को अस्पताल प्रबंधन ने क्षेत्र में गाड़ी भेजकर वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा बनाया।

"मुझे कुछ नहीं बोला बस टीका लगा दिया”

अमर उजाला की खबर के अनुसार भोपाल की शंकर नगर में रहने वाली सावित्री ने ट्रायल के बारे में बताया, "मुझे कुछ नहीं बोला बस टीका लगा दिया। बोला कोरोना का टीका लग रहा है, जिसको लगवाना है लगवा लो। यही कहा कोई तकलीफ हो तो फोन कर देना। वो कह रहे थे लिख लेना, लेकिन हमें लिखना नहीं आता।

वहीं संजय नरवारिया आरा मिल में काम करने वाले हैं। उनके परिवार में पांच लोग हैं। संजय कहते हैं कि जबसे वैक्सीन लगवाया बीमार पड़ गए। अस्पताल ने सुध नहीं ली। काम नहीं कर पा रहे हैं, पछता रहे हैं कि अस्पताल गए क्यों।

“टीके से जो पुरानी बीमारी है वो पूरी तरह से ठीक हो जायेगी"

बीबीसी की रिपोर्ट् के मुताबिक शहर के छोला रोड पर रहने वाले 37 साल के जितेंद्र नरवरिया भी ट्रायल का हिस्सा हैं, जो फिलहाल पीपल्स अस्पताल में भर्ती हैं और अस्पताल प्रबंधन उनका इलाज कर रहा है।

जितेंद्र का कहना है, "जब मैं अस्पताल में गया था तब तक मुझे नहीं मालूम था कि वहां पर टीका लगाया जा रहा है। मैंने उनसे पूछा भी कि इसको लगाने से कोई साइड इफ़ेक्ट तो नहीं होगा तो उन्होंने कहा कि नहीं कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि जो पुरानी बीमारी है वो पूरी तरह से ठीक हो जायेगी।"

लेकिन, जितेंद्र नरवरिया ने बताया कि जब उन्हें टीका लग गया तो उन्हें पीलिया हो गया और उसके बाद सर्दी, ज़ुक़ाम और बढ़ गया।

जितेंद्र नरवरिया अब अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लग रहे हैं कि वैक्सीन लगने के बाद जब लोगों को दिक्क़तें आयीं तो उन्होंने मुफ़्त में इलाज करने के बजाय उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया। हालांकि, अस्पताल ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है।

अस्पताल प्रबंधन का क्या कहना है?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित निजी अस्पताल पीपल्स हॉस्पिटल ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि ट्रायल सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार किए गए थे। इसमें संभावित प्रतिभागियों के लिए न्यूनतम आधे घंटे की काउंसलिंग शामिल है, जिसमें उन्हें खुराक और संभावित दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाता है। पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के डीन डॉ. एके दीक्षित ने कहा कि वैक्सीन के ट्रायल में भाग लेने वाले सभी लोगों की सहमति ली गई, जिन्होंने भी कंसेंट फॉर्म मांगा, उन्हें दिया गया।

इस मामले को लेकर पीपल्स यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज से कई ट्वीट किए।

इन ट्वीट्स के माध्यम से अस्पताल ने बताया, “महामारी काल में रचना ढिंगरा बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। ट्रायल वैक्सीन के लिए लोगों की सहमति ली गई थी और इसमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल थे। किसी भी गैस पीड़ित पर ट्रायल वैक्सीन नहीं किया गया है। सिर्फ कोविड नेगेटिव वालंटियर्स को ही ट्रायल वैक्सीन दी गई है। 750 रुपये दैनिक भत्ता के रूप में इन लोगों को दिया गया था।”

It is shocking, in this pandemic time people are making baseless allegations. W.r.t @RachnaDhingra 's tweets the rebuttal is as follows :- 1. All participants were volunteers who consented for this trial & represent various sections of society & professions. @CDSCO_INDIA_INF

— People's University Bhopal (@Uni_Peoples) January 4, 2021

ट्रायल के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इन्हें इनके हाल पर छोड़ दिया!

हालांकि रचना ढींगरा का कहना है कि इन लोगों को गाड़ी में भरकर ले जाया गया और बग़ैर जानकारी दिए इन पर वैक्सीन का ट्रायल कर दिया गया। ये घोषणा कर दी कि कोरोना से बचाव का इंजेक्शन लग रहा है और साथ में 750 रुपये मिलेंगे। अगर बाद में लगायेंगे तो आपको पैसे देने पड़ेंगे। ट्रायल के बाद आने वाली परेशानियों पर भी अस्पताल प्रबंधन ने कुछ नहीं किया बल्कि इन्हें इनके हाल पर छोड़ दिया गया।

रचना ये भी कहती हैं कि ये लोगों के अधिकारों का हनन है क्योंकि उनकी सहमति नहीं ली गई है। क़ानून कहता है कि जो लोग ग़रीब हैं और पढ़-लिख नहीं सकते उनसे आपको केवल हस्ताक्षर नहीं करवाना है बल्कि उन्हें बताना है कि अध्ययन के क्या फ़ायदे और नुक़सान हैं। यह भी बताना है कि वे एक ट्रायल का हिस्सा हैं। लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।

गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक इस पूरे मामले पर भोपाल प्रशासन, मध्य प्रदेश सरकार और भारत बायोटेक की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से लगातार  इन सवालों के जवाब मांग रहे हैं और स्थिति स्पष्ट करने की बात कर रहे हैं।

Bhopal
Madhya Pradesh
Bhopal gas tragedy
Covaxin
Bharat Biotech
vaccine Trail

Related Stories

डब्ल्यूएचओ द्वारा कोवैक्सिन का निलंबन भारत के टीका कार्यक्रम के लिए अवरोधक बन सकता है

मध्यप्रदेश में ओमीक्रोन के ‘बीए.2’ उप-वंश की दस्तक, इंदौर में 21 मामले मिले

नहीं पूरा हुआ वयस्कों के पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य, केवल 63% को लगा कोरोना टीका

कोविशील्ड, कोवैक्सीन की एक-एक खुराक से बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है विकसित: अध्ययन

मध्य प्रदेश: महामारी से श्रमिक नौकरी और मज़दूरी के नुकसान से गंभीर संकट में

बिहार: कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई में आड़े आते लोगों का डर और वैक्सीन का अभाव

भारत में कोविड-19 टीकाकरण की रफ़्तार धीमी, घरेलू उत्पादन बढ़ाने की ज़रूरत 

अजब ग़ज़ब मध्यप्रदेश: ज़िंदगी में कभी शुमार नहीं हुये, अब मौत में भी गिनती में नहीं

कोवैक्सीन के इस्तेमाल को अमेरिका में मंज़ूरी नहीं, चमोली आपदा पर अध्ययन और अन्य ख़बरें

पीएम का यू-टर्न स्वागत योग्य, लेकिन भारत का वैक्सीन संकट अब भी बरकरार है


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License