NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
एंट्रेंस एग्ज़ाम : एक जानलेवा परीक्षा
हर साल लाखों छात्र जेईई, एनईईटी और सीबीएसई बोर्डों की परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इन परीक्षाओं के तनाव और बेहतर प्रदर्शन के दबाव ने इस वर्ष अब तक कम से कम पांच आभ्यार्थियों की जान ले ली।
अरिजीत सेनगुप्ता
07 Jun 2018
entrance exam

4 जून को नेशलन इलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी) का परिणाम घोषित कर दिया गया। इस चिकित्सीय परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा प्रत्येक वर्ष कराया जाता है। इस साल मेडिकल कॉलेजों में दाख़िले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में कुल 13,26,725 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद से आत्महत्या के पांच मामले सामने आए हैं।

एनईईटी के नतीजे घोषित होने के दो दिन बाद मुंबई के 23 वर्षीय एमबीबीएस स्नातक पार्थ बमारिया ने रविवार को कंदिवली में अपने सातवें मंज़िल के फ्लैट से कूद कर आत्महत्या कर ली। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने का बमारिया का ये दूसरा प्रयास था जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस के अनुसार बमारिया ने आत्महत्या नोट में लिखा था कि वह तनाव में था। उधर हैदराबाद में 18 वर्षीय मेडिकल का अभ्यार्थी जसलीन कौर सलुजा जो एनईईटी 2018 की परीक्षा में शामिल हुआ था, उसने मंगलवार की सुबह भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक ऊंची इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस को यहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन शक है कि इस प्रवेश परीक्षा में ख़राब प्रदर्शन के चलते उसने ये क़दम उठाया। वह नारायणगुडा में श्री चैतन्य कॉलेज की छात्र थी। इसी तरह की दिल दहला देने वाली घटना दिल्ली में सामने आ। एनईईटी का परिणाम जारी होने के तुरंत बाद 19 वर्षीय एक अभ्यार्थी ने द्वारका सेक्टर 12 में एक इमारत की 8 वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी।

परिणाम घोषित होने के कुछ ही घंटों के बाद 4 जून को तमिलनाडु के विल्लुपुरम ज़िले में एक 17 वर्षीय लड़की अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस को शक है कि उसने ज़हर खाकर आत्महत्या की थी। अनिता के पिता खेतों में मज़दूरी करते थें। अनिता ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे लेकिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करने में नाकाम रही। एनईईटी की शुरूआत के पहले नौ वर्षों तक तमिलनाडु सरकार ने इस प्रवेश परीक्षा की प्रणाली को अस्वीकार कर दिया था, राज्य बोर्ड के कक्षा 12 वीं के अंकों के आधार पर मेडिकल में दाख़िला होता था। राज्य सरकार का कहना था कि इससे गांव और छोटे शहरों के अभ्यार्थियों को मेडिकल में प्रवेश मिल जाता है। देकर कहा था कि यह छात्रों को गांवों और छोटे शहरों के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश करने की इजाजत देता है। पिछले साल जब अखिल भारतीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा पहली बार आयोजित की गई थी तो सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु को एनईईटी की बाध्यता से मुक्त कर दिया था। इस साल उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। अनिता ने उच्चतम न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया था और अदालत के सामने अनुरोध किया था कि गांवों में रहने वाले उसके जैसे ग़रीब छात्र प्राइवेट कोचिंग के ख़र्च का भार नहीं उठा सकते हैं, जो शहरों में रहने वाले धनी छात्र इस प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में लाभ उठा सकते हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने आदेश दिया था कि तमिलनाडु में दाख़िला कक्षा 12 वीं के अंक के आधार पर नहीं होगा, यह केवल एनईईटी के ज़रिए होगा। इस परीक्षा को अनिता पास नहीं कर सकी जो उसकी आत्महत्या का कारण बनी। इस घटना को लेकर तमिलनाडु में विरोध सामने आए हैं। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक़ छात्र और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जाम लगा दिया, रेल रोक दिया और तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जैसे विभिन्न ज़िलों में कक्षाओं का बहिष्कार किया।

साल 2018 में जेईई मेन्स के लिए 11.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। ये प्रवेश परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाख़िले के लिए कराया जाता है। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए 28 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल हुए, जबकि एनईईटी के लिए 13 लाख से अधिक शामिल हुए। ये परीक्षाएं सबसे अधिक तनाव वाली हैं, और ज़्यादातर लोगों द्वारा इसे 'सफलता के प्रवेश द्वार' के रूप में देखा जाता है। तनाव और दबाव के कारण परीक्षा से संबंधित मौतें काफी आम घटना हो गई हैं। दरअसल,साल2015 में इन परीक्षाओं से संबंधित आत्महत्या की संख्या 2,646 तक पहुंच गई। इन परीक्षाओं को पिछली पीढ़ियों के लोग हानिरहित मामलों के रूप में याद करेंगे। अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कोचिंग सेंटर पूरे देश में फैल गया हैं जो छात्रों को सभी प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी कराते हैं। ये सेंटर छात्रों से बहुत अधिक पैसे मांगते हैं। समृद्ध पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को ये फ़ायदा पहुंचाते हैं। चूंकि निजी संस्थान हाशिए पर मौजूद वर्ग के लोगों को कोई आरक्षण नहीं देते हैं, इसलिए अक्सर सरकारी कॉलेजों में दाख़़िले के लिए उनकी सभी उम्मीदें होती हैं जिसके लिए किसी को प्रवेश परीक्षा में बहुत अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

राजस्थान का कोटा 1980 के दशक में कोचिंग सेंटर का केंद्र बन गया और तब से हर साल 1,00,000 से अधिक छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा कीतैयारी करने के लिए कोटा जाते हैं। अक्सर ये छात्र विनीत पृष्ठभूमि से आते हैं जहां कोचिंग संस्थानों में फीस भरने के लिए माता-पिता भारी क़र्ज़ लेते हैं। कोटा पुलिस के आंकड़ों के अनुसार,पिछले पांच वर्षों में 72 छात्रों ने आत्महत्या की है। पुलिस अधिकारी भागवत सिंह हिंगाद ने कहा कि कई छात्र विनीत पृष्ठभूमि से आते हैं और माता-पिता की अपेक्षाओं केबोझ तले दबे होते हैं। उन्होंने कहा, "माता-पिता औसतन कोचिंग पर प्रति वर्ष लगभग 2.50 लाख रुपए से 3 लाख रुपए ख़र्च करते हैं। जब उनके बच्चे ख़ुद को पिछड़ता हुआ पातेहैं, तो वे दोषी महसूस करते हैं और वे तनाव में जा सकते हैं।"

उम्मीदें परीक्षाओं से जुड़ी होती है विशेष रूप से मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए। "समाज" द्वारा स्वीकृत और सम्मानित 'अच्छे जीवन' की कल्पना के लिएबहुत कुछ करना पड़ता है। माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे समृद्ध हों और आरामदायक जीवन बिताए। ऐसा करने के लिए वे उन्हें पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करते हैं,वे उनकी शिक्षा पर भारी रक़म भी खर्च करते हैं। उन्हें जो चीज़ पता नहीं है कि वह ये कि वे अपने बच्चों को अत्यधिक दबाव में डाल रहे होते हैं। ऐसा लगता है कि 'अच्छा जीवन' के लिए एक डॉक्टर या इंजीनियर बनने या प्रबंधन की डिग्री पाने के लिए भारत में अच्छी तरह से तैयार एक रास्ता है। युवाओं पर सफलता की अपनी योजना को लागू करने की प्रक्रिया में वे प्रभावी रूप से अपनी आकांक्षाओं को कम कर देते हैं, वे अपने पूरे जीवन में एक पटकथा प्रदर्शन की तरह काम करते हैं जो उन्हें मानवता से अलग करता है।

entrance exam
NEET
CBSE

Related Stories

45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होगी प्रवेश परीक्षा, 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश खत्म

छत्तीसगढ़ : युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों ने अपने दु:खद अनुभव को याद किया

सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की बजाय मंदिरों को प्राथमिकता दी,  इसी का ख़ामियाज़ा यूक्रेन में भुगत रहे हैं छात्र : मेडिकल विशेषज्ञ

“आरक्षण मेरिट के ख़िलाफ़ नहीं”, सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले को ज़बानी याद करने की ज़रूरत है

जानिए: अस्पताल छोड़कर सड़कों पर क्यों उतर आए भारतीय डॉक्टर्स?

प्रशासन की अनदेखी का खामियाज़ा भुगत रहे मरीज़़ : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर्स, अब मरीज़ों का क्या होगा?

PM मोदी का बनारस दौरा, CBSE के प्रश्नपत्र पर विवाद और अन्य ख़बरें

सीबीएसई ने दसवीं के इंग्लिश पेपर में पूछे भद्दे, स्त्री विरोधी सवाल, विवाद के बाद मांगी माफ़ी

तिरछी नज़र: प्रश्न पूछो, पर ज़रा ढंग से तो पूछो

नीट-पीजी 2021 की काउंसलिंग की मांग को लेकर रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को देश भर से मिल रहा समर्थन


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल
    02 Jun 2022
    साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग देश में भेदभाव का सामना करते हैं, उन्हें एॉब्नार्मल माना जाता है। ऐसे में एक लेस्बियन कपल को एक साथ रहने की अनुमति…
  • समृद्धि साकुनिया
    कैसे चक्रवात 'असानी' ने बरपाया कहर और सालाना बाढ़ ने क्यों तबाह किया असम को
    02 Jun 2022
    'असानी' चक्रवात आने की संभावना आगामी मानसून में बतायी जा रही थी। लेकिन चक्रवात की वजह से खतरनाक किस्म की बाढ़ मानसून से पहले ही आ गयी। तकरीबन पांच लाख इस बाढ़ के शिकार बने। इनमें हरेक पांचवां पीड़ित एक…
  • बिजयानी मिश्रा
    2019 में हुआ हैदराबाद का एनकाउंटर और पुलिसिया ताक़त की मनमानी
    02 Jun 2022
    पुलिस एनकाउंटरों को रोकने के लिए हमें पुलिस द्वारा किए जाने वाले व्यवहार में बदलाव लाना होगा। इस तरह की हत्याएं न्याय और समता के अधिकार को ख़त्म कर सकती हैं और इनसे आपात ढंग से निपटने की ज़रूरत है।
  • रवि शंकर दुबे
    गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?
    02 Jun 2022
    गुजरात में पाटीदार समाज के बड़े नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनावों में पाटीदार किसका साथ देते हैं।
  • सरोजिनी बिष्ट
    उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा
    02 Jun 2022
    "अब हमें नियुक्ति दो या मुक्ति दो " ऐसा कहने वाले ये आरक्षित वर्ग के वे 6800 अभ्यर्थी हैं जिनका नाम शिक्षक चयन सूची में आ चुका है, बस अब जरूरी है तो इतना कि इन्हे जिला अवंटित कर इनकी नियुक्ति कर दी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License