ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने दिल्ली हरियाणा के सिंघु बार्डर पर हुई किसान संसद में आये लोगों से बातचीत की और जानना चाहा कि आख़िर किस तरह से भारतीय गणतंत्र ट्रैक्टर परेड के जरिए जनता की भागीदारी से मजबूत हो रहा है। देश की संसद औऱ सत्ता में बैठे लोग जब नहीं सुन रहे मांगों को तो किसानों ने निकाली अपनी निराली राह--लगाएंगे तिरंगा, करेंगे संसद और बचाएंगे खेती और देश।