NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
गाय पर राजनीति
महेश कुमार
13 Oct 2015

दादरी के बिश्हाड़ा गाँव में घर में बीफ होने के शक के आधार पर मोहम्मद अखलाक की ह्त्या कर दी गयी. इस ह्त्या के बाद उत्तर प्रदेश के ही कानपूर और मैनपुरी में कुछ और साम्प्रदायिक  घटनाएं घटी. साम्प्रदायिक उन्माद की घटनाएँ उत्तर भारत में और खासतौर पर उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान ही शुरू हो गयी थी. देश का मतदाता या फिर वह तबका जो देश में आर्थिक तरक्की के साथ-साथ साम्प्रदायिक सदभाव चाहता है वह इन घटनाओं के पीछे की साजिश को समझ नहीं पाया. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सजता है कि जब में एक दिन साहित्यकारों की एक औपचारिक बैठक में गया तो मुझे वहां मौजूद एक लेखिका ने बताया कि उसने इस बार मोदी को वोट दिया है, में यह सुन कर थोडा चौंका और उनसे पूंछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. तो उन्होंने बताया कि मोदी साम्प्रदायिक राजनीति से मुहं मोड़ चुका है और केवल देश के विकास के लिए काम करेगा. में सोचता रहा कि अगर इस वरिष्ठ साहित्यकार के ऊपर मोदी के चुनाव प्रचार का इतना बड़ा असर है तो आम जनता पर इसका कितना बड़ा असर होगा जो पहले से ही कांग्रेसनीत नीतियों को झेल कर निराश हो चुकी थी. और ऐसे ना जाने कितने ही साहित्य और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे जिन्होंने कांग्रेस की भ्रष्ट और जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ गुस्से में आकर मोदी को वोट दिया होगा. पहले अंदाजा लगाना मुश्किल था लेकिन अब पता चल रहा है कि ऐसे लोगो की संख्या काफी बड़ी है जिहोने मोदी के झूठे विकास के नारे के भ्रम में फंसकर वोट दिया.

निराशा और आशा

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों में भारी निराशा थी. क्योंकि यह वहा दौर था जब देश में आर्थिक मंदी चरम पर थी. बेरोज़गारी बढ़ रही थी, युवा तबका निराशा के जाल में घिरता जा रहा था, किसानों की ह्त्या में बढ़ोतरी हो रही थी, मनरेगा जैसे कानून को मज़बूत करने के बजाय कमज़ोर किये जाने की कोशिश की जा रही थी, व्यापार कम हो रहा था और औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आ रही थी. ऐसी हालात में भाजपा को छोड़कर लोगो के सामने कोई भी ठोस विकल्प मौजूद नहीं था. उपरोक्त कारणों के चलते लोगों ने मोदी के न्रेतत्व में भाजपा को सता सौंप दी इस उम्मीद में कि शायद यह सरकार पिछली सरकार से अलग हटकर वैकल्पिक नीतियाँ लाएगी और देश को विकास की ओर ले जायेगी. समाज के हर तबके में यह उम्मीद जगी थी, कि शायद अब कुछ नया होगा, बच्चों की शिक्षा बेहतर होगी, युवाओं को रोज़गार मिलेगा, किसानों को रहत मिलेगी, महंगाई घटेगी, महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा. साम्प्रदायिक सदभाव बढेगा क्योंकि सदभाव खराब करने वाले अब सत्ता में हैं तो शायद ये ऐसी हरकतें करके अपना नाम बर्बाद नहीं करेंगे. यह तिलस्म आम आदमी की आखों पर पड़ चुका था.

टूटता तिलस्म

अब लगने लगा है कि शायद लोगों की नज़रों से विकास और सदभाव का तिलस्म टूटना शुरू हो गया है. अब अचानक मीट पर प्रतिबन्ध, बीफ पर प्रतिबन्ध या इसे देश के कुछ में हिस्से में लागू करने से साम्प्रदायिक घटनाओं में तेज़ी से इजाफा हुआ है. भाजपा और संघ के स्थानीय नेताओं की सरपरस्ती में नए-नए संगठन बन रहे हैं. ये सभी संगठन या पुराने संगठन जिसमें बजरंग दल, विहिप, श्रीराम सेना और सनातन संस्था आदि शामिल हैं, देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मुजफ्फर नगर के दंगों, त्रिलोकपुरी के दंगों, बवाना में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश तथा नरेन्द्र दाभोलकर, गोविन्द पंसारे और डॉ. एम. एम. काल्बुर्गी की ह्त्या से देश अभी इस दर्द उभर भी नहीं पाया था कि मोहम्मद अखलाक की बेरहम ह्त्या ने सबके ज़मीर को हिला कर रख दिया. उदार और शांतिप्रिय हिन्दू यह सोचने पर मजबूर होने लगा है कि क्या हम इस व्यवस्था को बर्दास्त करें? या इसके प्रति अपना विरोध दर्ज करें.

गाय पर राजनीती  

हमारे देश में हिंदुत्व की ताकतें हमेशा से ही गाय के मुद्दे का राजनीतिकरण करती आई हैं. गाय की राजनीती का उद्दार तब-तब तेज़ हुआ जब उन्हें लगा कि जनता उनसे दूर जा रही है. वे सिर्फ गाय का ही नहीं अन्य मुद्दों को भी तारो-ताज़ा कर लेती हैं जो भी मुद्दा साम्प्रदायिक एकता को तोड़ने की क्षमता रखता है. इस दौरान मोहम्मद अखलाक की ह्त्या से गाय का मुद्दा गरमा गया तो हिंदुत्व की ताकतों ने इसे बिहार के चुनाव में डूबती नाव को पार लगाने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री से लेकर आधा दर्ज़न मंत्री तक गाय के मुद्दे को लेकर बिहार के चुनावों से लेकर दादरी तक खुली बयानबाजी कर रहे हैं. वे स्पष्ट तौर पर कह रहे हैं कि अगर गाय का मीट पाया गया तो इसके अंजाम बुरे होंगे और कुछ तो कह गए कि उसके अंजाम मोहम्मद अखलाक जैसे ही होंगे. यानी देश की राजसत्ता पर काबिज़ मंत्री और प्रधानमंत्री मुद्दों के अभाव में गाय को मुदा बना रहे हैं. इसके नतीजे बड़े खतरनाक निकल रहे हैं. यह आम ख़बरें आ रहीं हैं कि गौ ह्त्या की अफवा फैला कर दंगा व आगज़नी करवाने की घटनाओं में बेजा बढ़ोतरी हुयी है.

अब सवाल यह उठता है कि आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं? मोदी और मोदी के मेनेजर सब जानते हैं कि वे लोग अपनी आर्थिक नीतियों के चलते आम जनता को राहत नहीं दे पायेंगे. और इसके नतीजे भी सामने हैं. जब से मोदी सता में आये हैं न तो रोज़गार के अवसरों में बढ़ोतरी हुयी है, महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है, किसान बड़े स्तर पर आत्महत्याएं कर रहे हैं, महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है, औद्योगिक उत्पादन काफी कम हो गया है, देश में आर्थिक मंदी छायी हुयी है. ये सब मुद्दे सरकार के खिलाफ असंतोष को पैदा करने का काम कर रहे हैं. इन सबसे बचने के लिए मोदी और उसकी पूरी टोली इन मुद्दों से आम जनता को गुमराह करने के लिए अचानक गौ रक्षा और हिन्दू धर्म की रक्षा की मिशन पर उतर गए हैं. भारत चूँकि एक लोकतांत्रिक देश है, इसलिए हर वर्ष देश में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं. और ये चुनाव साम्प्रादायिक ताकतों के लिए अपनी ताकत को बढाने का सबसे महत्वपूर्ण मौक़ा होता है. इसलिए हर चुनाव के इर्द-गिर्द इस तरह का विवाद पैदा करना उनके लिए हित में होता है.

विरोध के उभरते स्वर

विद्वेष से भरे इस माहौल के चलते लोगों में अब विरोध के स्वर उभरने लगे है. इसकी शुरुवात साहित्यकारों ने की है. अब तक करीब 23 साहित्यारों ने साहित्य अकादमी द्वारा दिए गए अवार्ड को लौटा दिया है. नेहरु की भतीजी और वरिष्ठ साहित्यकार नयनतारा सहगल का कहना है कि में यह सम्मान इसलिए लौटा रही हूँ क्योंकि अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला तेज हो रहा है और राजसत्ता पर काबिज़ सरकार उसका समर्थन कर रही है. बोलने और लिखने की आजादी पर हमला शासकीय विचाधारा को दर्शाती है और इसीलिए लेखकों पर हमले बढ़ रहे हैं, यहाँ तक कि उनकी आवाज़ को शांत किया जा रहा है. उन्होंने मोहम्मद अखलाक की ह्त्या का भी हवाला दिया और कहा इसके खिलाफ आवाज़ उठाना हर उस व्यक्ति की जिम्मेदारी है जो देश के भीतर भाईचारे का समर्थक है. गणेश नारायण देवी, जोकि गुजरात से हैं और साहित्यकार के अलावा भाषा शोध में उनका योगदान काफी है, ने कहा कि जब लेखकों की आवाज़ को शांत किया जा रहा है तो साहित्य अकादमी को अपने लेखकों के समर्थन में खडा होना चाहिए. उन्होंने भी अपना अवार्ड लौटा दिया है. अवार्ड लौटाने की इस मुहीम में गोपाल गाँधी, राजेश जोशी, गुलामनबी ख़याल, अमन सेठी, राजेंद्र किशोर पांडा, अजमेर ओळख, आतामजीत, गुरबचन सिंह भुल्लर, वरयाम संधू आदि शामिल हैं.

आगे क्या?

सवाल यह उठता है कि आगे क्या? क्या अब हम अपनी सभी परेशानियों को भूलकर गौ ह्त्या, घर वापसी, हिन्दुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करना, लव-जिहाद, मीट प्रतिबन्ध, बीफ प्रतिबन्ध आदि पर ध्यान दे. क्या हम अब हिन्दू धर्म की रक्षा करने वाली गुंडा वाहिनी का नंगा नाच देखते रहें? नहीं अब ऐसा नहीं चलेगा. नयनतारा सहगल, राजेश जोशी, गोपाल गाँधी, जैसे साहित्यकारों ने विरोध का बिगुल बजा दिया है. आगे का रास्ता संघर्षपूर्ण है और अगर अभिव्यक्ति की आजादी, जीने की आजादी, खाने की आजादी, पहनने की आजादी, घूमने की आजादी की रक्षा करनी है तो हमें कहना पड़ेगा कि हमें हिदुत्वादी एजेंडे से सख्त नाराजगी है और हम इसे बर्दास्त नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर:- उपर्युक्त लेख में वक्त किए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं, और आवश्यक तौर पर न्यूज़क्लिक के विचारों को नहीं दर्शाते ।

गौ ह्त्या
घर वापसी
लव-जिहाद
मीट प्रतिबन्ध
बीफ प्रतिबन्ध
भाजपा
दादरी
सांप्रदायिक ताकतें
नयनतारा सहगल
राजेश जोशी
शशि देशपांडे

Related Stories

#श्रमिकहड़ताल : शौक नहीं मज़बूरी है..

आपकी चुप्पी बता रहा है कि आपके लिए राष्ट्र का मतलब जमीन का टुकड़ा है

अबकी बार, मॉबलिंचिग की सरकार; कितनी जाँच की दरकार!

आरक्षण खात्मे का षड्यंत्र: दलित-ओबीसी पर बड़ा प्रहार

झारखंड बंद: भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के खिलाफ विपक्ष का संयुक्त विरोध

झारखण्ड भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल, 2017: आदिवासी विरोधी भाजपा सरकार

यूपी: योगी सरकार में कई बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप

मोदी के एक आदर्श गाँव की कहानी

क्या भाजपा शासित असम में भारतीय नागरिकों से छीनी जा रही है उनकी नागरिकता?

बिहार: सामूहिक बलत्कार के मामले में पुलिस के रैवये पर गंभीर सवाल उठे!


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License