हाल ही में ट्विटर पर #गोधराअगेन हैश टैग के नाम पर अल्पसंख्यक समुदाय के 3000 से अधिक लोगो को मारने के बात की। बाद में शिकायत होने पर उसे हटा लिया गया और पुलिस ने केस दर्ज किया। पर इस घटना के इतिहास में साम्प्रदायिकता की गहरी साजिश छुपी थी। इसी पर और जानने के लिए न्यूज़क्लिक ने दस्तावेजी फिल्मनिर्माता नकुल सिंह साहनी से बात की।
