न्यूज़क्लिक के डेली राउंडअप में हम आपके लिए लेकर आए हैं देश और दुनिया की अहम ख़बरें। आज के एपिसोड में हम बात करेंगे दिल्ली चुनाव के मद्देनज़र सफ़ाईकर्मियों के हालात, पीपल्स हेल्थ मेनिफ़ेस्टो और अन्य ख़बरों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों में हमारी नज़र रहेगी ट्रंप को महाभियोग प्रक्रिया में मिली राहत, इज़रायल द्वारा फ़िलिस्तीनी युवक की हत्या और अन्य ख़बरों पर।