खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बताया कि किस तरह से बजट में नये जुमलों के साथ गरीबों, मध्यम वर्ग, नौजवानों, दलितों-आदिवासियों, किसानों और वंचित समुदाय को ठगा गया है। इस बारे में भारत सरकार के पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम, दलित आर्थिक आंदोलन की बीना पालिकल, मजदूर किसान शक्ति संगठन के निखिल डे और कृषि विशेषज्ञ कविता कुरुगंटी से बात की।