NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
महाराष्ट्र : किसानों के बढ़े बिजली बिलों से आती 'घोटाले' की बू
एमएसईडीसीएल ने बिजली चोरी और हस्तांतरण हानि को कवर करने और उच्च सब्सिडी की मांग करने के लिए किसानों की बिजली खपत को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया है।
अमय तिरोदकर
22 Sep 2021
महाराष्ट्र :

न्यूज़क्लिक द्वारा महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड(एमएसईडीसीएल) की आर्थिक गड़बड़ी पर की गई एक विस्तृत ख़बर में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, ख़ास तौर कृषि पम्प द्वारा की गई बिजली खपत के बारे में, और इनमें से घोटालों की बू आती है। जांच में एक थर्ड-पार्टी ऑडिट प्रति वर्ष हज़ारों करोड़ के घोटाले का खुलासा कर सकता है। महाराष्ट्र विज ग्राहक संगठन (महाराष्ट्र विद्युत उपभोक्ता संगठन) पहले ही जांच की मांग कर चुका है।

हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दी गई एमएसईडीसीएल प्रस्तुति के अनुसार, बिजली की कृषि खपत 31% है। बैठक के दौरान मौजूद किसान नेताओं, विशेषज्ञों और यहां तक ​​कि कुछ मंत्रियों के मुताबिक यह जानकारी गलत है।

हॉर्सपावर (एचपी) के आधार पर कई प्रकार के कृषि पंप हैं। बिना मीटर के पंप 5 एचपी, 7.5 एचपी, 10 एचपी आदि के हैं। 2019 में, महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) ने कृषि पंपों द्वारा खपत का पता लगाने के लिए 'कृषि उपभोग के लिए कार्य समूह' का गठन किया। कार्य समूह ने 502 फीडरों का नमूना लिया। अध्ययन में पाया गया कि किसानों से उनके द्वारा खपत की गई इकाइयों से लगभग दोगुना शुल्क लिया जा रहा था। उदाहरण के लिए, 5 एचपी पंप का उपयोग करने वाले एक किसान को लगभग 200-300 यूनिट की वास्तविक खपत के मुकाबले प्रति माह लगभग 625 यूनिट की खपत होती है।

जून 2015 में, महाराष्ट्र में तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किसानों की अधिक बिलिंग की शिकायतों के बाद एक तथ्य-खोज समिति का गठन किया था। समिति ने आईआईटी-बॉम्बे को राज्य भर के किसानों द्वारा बिजली की खपत का अध्ययन करने के लिए कहा था। सितंबर 2016 में आईआईटी-बॉम्बे द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट से पता चला है कि एक किसान ने 2014-15 में औसतन 1,064 घंटे और 2015-16 में 1,063 घंटे बिजली की खपत की, जबकि एमएसईडीसीएल के आंकड़ों में 2014-15 में 1,785 घंटे और 2015-16 में 1,900 घंटे बिजली की खपत की बात कही गई है।

इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद संगठन के सदस्य तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले थे और बिल में सुधार की मांग की थी। फडणवीस के आश्वासन के बावजूद, अभी तक बिलों में सुधार नहीं किया गया है।

महाराष्ट्र विज ग्राहक संगठन के अध्यक्ष प्रताप होगड़े ने इल्ज़ाम लगाया है कि "दोनों अध्ययनों से पता चला कि कैसे वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) ने जानबूझकर दिखाया कि किसानों ने अतिरिक्त इकाइयों का उपभोग किया था। इसके दो कारण हैं: पहला, बिजली की भारी चोरी और ट्रांसमिशन में होने वाले नुकसान को कवर करना और दूसरा, राज्य सरकार से अधिक सब्सिडी प्राप्त करना। यह एक डबल घोटाला है।

एमएसईडीसीएल के 31% कृषि बिजली खपत के दावे के विपरीत, 2015 और 2019 के अध्ययन से पता चलता है कि यह लगभग 15% हो सकता है। जाहिर है, शेष 15% बिजली चोरी और ट्रांसमिशन में नुकसान है। बिजली विभाग पहले ही ट्रांसमिशन में 10 फीसदी तक नुकसान दिखाता है। यदि किसानों द्वारा अतिरिक्त खपत के रूप में दिखाएगए आंकड़ों में जोड़ा जाए तो पारेषण हानि बहुत अधिक होगी।

होगड़े ने आगे कहा, "दो रिपोर्ट सामने हैं, ऐसे में राज्य सरकार अनियमितताओं के अध्ययन के लिए कमेटी बना सकती है. हमें यकीन है कि नुकसान 25% -30% है और कृषि खपत 15% से अधिक नहीं है।"

किसानों द्वारा वास्तविक बिजली खपत और रिकॉर्ड में बढ़े हुए आंकड़ों के बीच का अंतर एक और कोण भी है। राज्य सरकार कृषि पंपों के लिए हर साल एमएसईडीसीएल को सब्सिडी बकाया का भुगतान करती है।

प्रति यूनिट 5 एचपी पंप के लिए वर्तमान सब्सिडी दर ₹1.56 है जबकि आयोग ने प्रति यूनिट दर ₹3.29 तय की है। इसलिए राज्य सरकार को बिजली वितरण कंपनी को ₹1.73 प्रति यूनिट के हिसाब से बकाया भुगतान करना होगा। चूंकि रिकॉर्ड पर मौजूद किसानों ने 31% बिजली की खपत की है, इसलिए बकाया का भुगतान ₹3.46 प्रति यूनिट (₹1.73 x 2) की दर से किया जाना है। राज्य सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में ₹6,000 करोड़ की सब्सिडी का भुगतान किया, जो कि ₹3,000 होना चाहिए था। एमएसईडीसीएल, जिसका घाटा ₹74,000 करोड़ है, ने किसानों द्वारा वास्तव में खपत की गई बिजली के दोगुने दर के आधार पर ₹49,000 करोड़ की लंबित राशि का दावा किया है।

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अजित नावले ने आरोप लगाया है कि "हम किसानों के बढ़े हुए बिजली बिल और वितरण कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी की जांच की मांग कर रहे हैं। सब्सिडी मिलने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर किसानों की आलोचना हो रही है। वास्तव में, उनका इस्तेमाल बिजली विभाग में बड़े पैमने पर भ्रष्टाचार को छुपाने करने के लिए किया जा रहा है।"

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Inflated Power Bills of Maharashtra Farmers Smell of ‘Scam’

 

Power Consumption
electricity
MSEDCL
Uddhav Thackeray
Devendra Fadnavis
MERC
farmers
agriculture power consumption
transmission loss
maharashtra government

Related Stories

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना

कोयले की कमी? भारत के पास मौजूद हैं 300 अरब टन के अनुमानित भंडार

किसानों, स्थानीय लोगों ने डीएमके पर कावेरी डेल्टा में अवैध रेत खनन की अनदेखी करने का लगाया आरोप

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

बिजली संकट को लेकर आंदोलनों का दौर शुरू

बिजली संकट: पूरे देश में कोयला की कमी, छोटे दुकानदारों और कारीगरों के काम पर असर

सरकार का दो तरफ़ा खेल... ‘’कोयले की कमी भी नहीं विदेशों से आयात भी करना है’’

आख़िर किसानों की जायज़ मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार

MSP पर लड़ने के सिवा किसानों के पास रास्ता ही क्या है?


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License