Delhi Capitals के चेयरमैन Parth Jindal ने हाल ही में twitter के माध्यम से यह ज़ाहिर किया की उनकी टीम के खिलाडी Rishab Pant और Ravichandran Ashwin को Indian टीम के setup से बाहर रखा जा रहा हैं | उनका मानना है की Pant जैसे खिलाडी को T20 मैचों में प्रेफरेंस मिलना चाहिए, वहीं दूसरी ओर Ashwin को भी टीम में शामिल करने पर विचार होना चाहिए | Parth Jindal ने साथ ही साथ यह भी कहा की भारतीय टीम को Wicket-takers की जरुरत है | क्या है Parth Jindal की इन बातों के मायने, आइये जानते हैं हमारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स Jamie Alter और Nikhil Naz से |