जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये हुए एक महीना गुज़र चुका है। इस दौरान अब तक हुए प्रदर्शनों में कई लोगों को चोटें आई हैं। इसी कड़ी में सौरा में छह अगस्त को भीड़ द्वारा किए प्रदर्शन में घायल असरार अहमद ख़ान की आज बुधवार को मौत हो गई।
जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के अगले ही दिन यह प्रदर्शन किया गया था। आपको बता दें कि श्रीनगर के व्यवसायिक इलाकों और सिविल लाइन्स के कुछ इलाकों में एहतियाती तौर पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि खान को सौरा के ‘शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ में भर्ती कराया गया था और उनकी बुधवार तड़के मौत हो गई।
ऐसी ख़बरें है कि असरार पैलेट गन से घायल हुए थे। हालांकि पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे कोई गोली नहीं लगी थी।’'
आपको बता दें कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से अभी तक भी कश्मीर के हालात सामान्य नहीं हो सके हैं और राज्य का एक बड़ा तबक़ा इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ सरकार का विरोध करता रहता है। हालांकि सरकार का दावा है कि हालात सामान्य हैं और उसके खिलाफ कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ है और न ही पुलिस या सुरक्षा बलों की गोली से किसी नागरिक की मौत हुई है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)