क्या हमारा लोकतंत्र किसान और मज़दूर के लिए सिमट-सा गया है? क्या लोकतंत्र पर सिर्फ कारपोरेट, राजनीतिज्ञ और बाज़ार का राज कायम है? 'आज की बात' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश चर्चा कर रहे हैं कि कृषि और उद्योग क्षेत्र से जुड़े नये विवादास्पद विधेयकों और संसद मे वोटिंग पर क्या कहता है भारतीय संविधान: