NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
कश्मीरी पंडित, घाटी और भाजपा
उजैर हसन रिज़वी
17 Oct 2014

“मुझे स्पष्ट तौर पर तारीख याद नहीं है, यह 1990 की सर्दी के आस-पास की बात है जब मैंने 24 साल पहले घाटी छोड़ी थी, तब से लेकर आज तक में वापस कश्मीर नहीं गया और समझता हूँ कि यह जल्दी होने भी नहीं वाला है”। दिल में दर्द लिए हुए उसकी आखें उसके घर में लगी डल झील की तस्वीर पर टिकी हुयी थी, उसे अभी भी वह सर्दी याद है जो उसकी रीढ़ को छू जाती थी। अब वह भारतीय राजधानी नयी दिल्ली में बस गए हैं, 68 वर्षीय बालजी कचरू, भारत द्वारा कब्ज़े वाले हिस्से के कश्मीरी पंडित हैं, जिन्होंने 1990 के भारी संख्या में पलायन के दौरान घाटी से रिश्ता तौड़ दिया था।

जम्मू-कश्मीर, गंभीर बाढ़ की चपेट में है, लेकिन पंडितों के लिए, इन वर्षों में आंसू की हर बूँद ने उनके दिल और दिमाग जैसे बाढ़ में बह गए उनके भीतर दर्द है, पीड़ा है और उन्हें, उन्ही की जमीन से बेदखल किये जाने के लिए उनके भीतर गुस्सा भरा है      

कश्मीरी पंडित ही केवल कश्मीर राज्य में हिंदू समुदाय के मूल निवासी हैं। उनके जैसे दिल्ली में पंजीकृत करीब 19,000 भारतीय कश्मीरी पंडितों हैं और दिसम्बर या जनवरी में होने वाले जम्मू-कश्मीर के चुनावों की संभावना को देखते हुए उनके वोट हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कश्मीरी प्रवासियों के पुनर्वास के लिए एक नए पैकेज को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।

21 अगस्त को ग्रेटर कश्मीर अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा पंडितों के बीच घर-घर अभियान कर रही है जहाँ भी उनकी अच्छी उपस्थिति है। भारत भूषण, जोकि भाजपा के प्रवासी प्रकोष्ठ के राज्य प्रभारी हैं ने कहा कि, "पार्टी का पहला लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी कश्मीरी पंडितों को प्रोत्साहित करने का है ताकि वे मतदान करने के लिए अपने आपको पंजीकृत कर सकें ताकि उनसे वोट करने का आग्रह किया जा सके। हमारा लक्ष्य पूरी कश्मीरी पंडित आबादी का विश्वास जीतने का है।"

हालांकि, कचरू, भाजपा द्वारा की गई घोषणा से उलझन में है, वे कहते हैं “ भाजपा के पास ऐसी कोई योजना नहीं है, और उनको पुनर्वास की प्रक्रिया की पूरी जानकारी भी नहीं है, मान लो हमें यहाँ से जाने के लिए बोलते हैं, मै कहाँ जाउंगा? वे हमें कहाँ घर देंगें और सबसे महत्त्वपूर्ण है कि हमें सुरक्षा कैसे प्रदान करेंगें?” उनका विश्वास है कि इस तरह के वायदे की कोई औकात नहीं है जब तक उनके इसे लागू करने की पर्याप्त योजना न हो।

कचरू ने जम्मू जाने से पहले अपने घर को औने-पौने दामों में बेच दिया और वहां से भी दिल्ली आ गए। यद्दपि इन सालों में राजनितिक पार्टियों की लापरवाही और अनिच्छा ने उसकी उम्मीदों पर कई बार पानी फेरा लेकिन अभी भी वह एक बार कश्मीर जाने और वहां अन्तिम सांस लेने की कड़ी इच्छा रखते हैं।

 

इसी तरह की चिंता अक्षिमा कल्ला की है, जो 22 वर्षीय छात्रा हैं, जो सोचती हैं कि पुनर्वास में काफी देर है और भाजापा कुछ नहीं कर रही है बल्कि हालात का फायदा उठा रही है।

हालांकि उसकी कश्मीरियत कचरू से अलहदा है, क्योंकि वह दिल्ली में पैदा हुयी और पली-बड़ी है, उसके लिए वापस कश्मीर जाना कोई मायने नहीं रखता है क्योंकि उसका करियर दिल्ली में ही है। इनके विपरीत एक 50 वर्षीय व्यवसायी संजय खेर है जिन्होंने भाजपा के फैसले का स्वागत किया है, “मेरे विचार में पहली बार कोई राजनितिक पार्टी है जो हमें पुनर्स्थापित करने के मामले में गंभीर है, हम सिर्फ अपनी पहचान चाहते हैं और कश्मीरी पंडितों को वापस कश्मीर जाना चाहिए ताकि हम सब कश्मीरी साथ मिलकर रह सकें।”

खेर इस बात पर अपना गुस्सा जाहीर करते हैं कि कश्मीरी पंडित शरणार्थियों से भी बदतर स्थिति में हैं, वे और उनके वंश के लोग जानते हैं कि आंतरिक विस्थापन क्या होता है,1990 से अपने ही देश में शरणार्थियों की तरह रह रहे हैं

कश्मीरी कहावा के साथ सूखे मेवे मेज पर लाइन से लगे हैं। इन्हें देख कर वे सोचते हैं कि इनका सेवन करना  सभी कश्मीरियों में मौजूद है। भले उन्होंने घाटी छोड़ दी हो, संस्कृति, परंपरा और मूल्य उनमे अभी जीवित हैं।

कश्मीर से बाहर एक शरणार्थी का जीवन जीने के लिए एक अनुमान के अनुसार 1990 में करीब 3 लाख पंडितों ने घाटी को छोड़ा। जल्दबाज़ी में उन्होंने वह सब वहीँ छोड़ दिया जिस पर उनका जीवन आधारित था, उनके साथ रह गयी थी तो सिर्फ उनकी यादें, वे यादें जिनमे अपनी जमीन से बेदखल होने का दर्द और पीड़ा थी।  

पलायन के बाद, ज्यादातर कश्मीरी पंडितों को उम्मीद थी कि वे एक-दिन घाटी में वापस आ जायेंगें, लेकिन उन्होंने इंतज़ार किया और आजतक इंतज़ार करते रहे, दिन महीनों में बदलते रहे, महीने सालों में और साल दशकों की बेदखली में तब्दील होते चले गए और आज भी इसका अंत नज़र नहीं आ रहा है। 

“यह चिनारबाग़ है और डल झील के पास है", 80 वर्षीय बी।एल। गंजू जोकि कश्मीर विश्वविधालय से गणीत के सेवानिरवत प्राध्यापक हैं, अक्सर अपनी पुरानी फोटो को देखतें हैं और उन सभी यादों को याद करने की कोशिश करते हैं जिन्हें वे पीछे छोड़ आये थे।

श्री गंजू उन कश्मीरी पंडितों से एक हैं जिन्होंने 1990 के जन पलायान के दौरान घाटी छोड़ी थी। “ यह 14-15 अप्रैल की रात थी जब मेरे घर की पास की एक मस्जिद से अलार्म की आवाज़ आ रही थी और उसके बाद एक घोषणा हुयी जोकि कश्मीरी पंडितों की ओर मुखातिब थी और कहा जा रहा था कि हमें एक दम घाटी छोड़ देनी चाहिए।” वह घबरा गया और कश्मीर छोड़ दिया यद्दपि उसके भाई ने वहीँ रहने का फैसला लिया। 

गंजू के लिए कश्मीर वापस जाने के लिए उम्र बड़ा मुद्दा है और वे दिल्ली में स्थापित हो चुके है, और अपने कैरियर के आख़री पड़ाव में वे अपने दोस्तों को नहीं छोड़ना चाहते हैं। हालांकि अपने घर वापस जाने की तड़प अभी भी उनके ख्वाब में है और उनकी तरह ही अन्य लोग भी चिनार के पेड़ों और सेब बागों को देखना चाहते हैं।

वे रात के खाने के लिए खाने की मेज पर नहीं बेठें हैं; कश्मीरी शैली खाना खाने के लिए कश्मीरी पटल पर पैरों को एक दुसरे के आर-पार किये बैठे हैं, गंजू खाने के लिए मटन मांगते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं कि दुनिया में केवल कश्मीरी पंडित ही हैं जो मांसाहारी हैं।

 

(उजैर हसन रिज़वी एक फ्रीलान्स पत्रकार है और ए.जे.ए मॉस कम्युनिकेशन रिसर्च सेन्टर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नयी दिल्ली में जर्नालिस्मके छात्र हैं, उनका  tweets @rizviuzair है।)

(अनुवाद- महेश कुमार)

 

डिस्क्लेमर:- उपर्युक्त लेख मे व्यक्त किए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं, और आवश्यक तौर पर न्यूज़क्लिक के विचारो को नहीं दर्शाते ।

 

भाजपा
डल झील
बाढ़
कश्मीरी पंडित
श्रीनगर
जम्मू

Related Stories

आर्टिकल 370 के ख़ात्मे के बाद पनपी वह प्रवृत्तियां जिसका शिकार आम कश्मीरी बन रहा है!

#श्रमिकहड़ताल : शौक नहीं मज़बूरी है..

आपकी चुप्पी बता रहा है कि आपके लिए राष्ट्र का मतलब जमीन का टुकड़ा है

अबकी बार, मॉबलिंचिग की सरकार; कितनी जाँच की दरकार!

आरक्षण खात्मे का षड्यंत्र: दलित-ओबीसी पर बड़ा प्रहार

झारखंड बंद: भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के खिलाफ विपक्ष का संयुक्त विरोध

झारखण्ड भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल, 2017: आदिवासी विरोधी भाजपा सरकार

यूपी: योगी सरकार में कई बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप

मोदी के एक आदर्श गाँव की कहानी

क्या भाजपा शासित असम में भारतीय नागरिकों से छीनी जा रही है उनकी नागरिकता?


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License