रू-ब-रू में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने राजस्थान के भीम में बनी लोकतंत्र शाला (School for Democracy) में जाकर बातचीत की प्रख्यात समाजसेवी अरुणा राय से और साथ में उनके संघर्षों के साथी शंकर सिंह से। उन्होंने जानने की कोशिश की कि किस तरह से लोकतंत्र पर मंडराते खतरे से लड़ा-भिड़ा जा सकता है।