आज बोल के लब आज़ाद तेरे हैं में अभिसार शर्मा बता रहे हैं के पिछले सात सालों में भाजपा सरकार ने देश के संवैधानिक संस्थानों को तहस नहस करने का काम किया है। वो ज़िक्र कर रहे हैं मद्रास हाई कोर्ट के आदेश का जिसमे मोदी सरकार से अपील की गई है के सीबीआई को जल्द आज़ाद करने की व्यवस्था की जाए। बोल में साथ ही ज़िक्र है सुप्रीम कोर्ट के उस फरमान का जिसमे सरकार से पेगासस जासूसी मामले में 10 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।