NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी की बेल याचिका ख़ारिज
ज़मानत की खिलाफत करते हुए सीबीआई के वकील ने कहा कि एजेंसी मुख्य आरोपी वीरेंद्र तावड़े और गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी अमोल खले के बीच सम्बन्ध खोजने के प्रयास में हैं। 
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
07 Jul 2018
narendra dabholkar

महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्त्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी वीरेंद्र तावड़े की ज़मानत याचिका को पुणे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। ज़मानत की खिलाफत करते हुए सीबीआई के वकील ने कहा कि एजेंसी वीरेंद्र तावड़े और गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी अमोल खले के बीच सम्बन्ध खोजने के प्रयास में हैं। 

सीबीआई ने इस मामले में कई सुराग कोर्ट के सामने रखे। वीरेंद्र तावड़े हिन्दू जनजागृति समीति नामक संगठन से जुड़ा है जो महाराष्ट्र स्थित हिंदुत्व कट्टरपंथी संगठन सनातन संस्था से निकला एक संगठन है। सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समीति से जुड़े लोगों पर सामाजिक कार्यकर्त्ता नरेंद्र दाभोलकर, सीपीआई नेता गोविन्द पंसारे, पत्रकार गौरी लंकेश और प्रोफेसर कुलबुर्गी के क़त्ल के आरोप लगाए जाते रहे हैं। इससे पहले सनातन संस्था से जुड़े दो लोगों पर 2009 में गोवा में बम ब्लॉस्ट करने का आरोप है और इन्हीं दोनों पर पानसरे की हत्या का भी आरोप है। 

2013 में नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के बाद तावड़े को सीबीआई द्वारा जून 2016 में गिरफ्तार किया गया था। गौतलब है कि तावड़े सीपीआई नेता और समाजिक कार्यकर्त्ता गोविन्द पंसारे के क़त्ल में भी आरोपी है, जिनका क़त्ल 2015 में हुआ था। तावड़े को इस मामले कोलापुर कोर्ट से जनवरी 2018 में ज़मानत मिल गयी थी। दाभोलकर की हत्या के मामले में तावड़े पर षडियंत्र करने और दूसरे आरोपियों को असला प्रदान करने के आरोप हैं।  

इस मुद्दे पर बात करते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता और गोविन्द पानसरे की बहु मेघा पानसरे ने कहा "तावड़े को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और उनके बाद महाराष्ट्र  SIT ने भी पंसारे केस में उनसे पूछताछ की गयी थी। लेकिन कुछ समय पहले उन्हें पानसरे केस में ज़मानत मिल गयी थी। उस समय हमने ये कहा था कि अगर ये व्यक्ति बाहर आया तो ये दोनों मामलों में विपरीत असर डाल सकता है। हमने राज्य  सरकार से अपील की थी कि वह इस ज़मानत के खिलाफ हाई कोर्ट में जाए। अब जब सीबीआई ये कह रही है कि इस व्यक्ति के तार गौरी लंकेश के क़त्ल से भी जुड़े हो सकते हैं, तो हमारा फिर से यही माँग है कि  पानसरे जी के मामले में भी राज्य सरकार जल्द से जल्द ज़मानत के खिलाफ हाई कोर्ट में जाए।"

इसके साथ ही मेघा पानसरे ने कहा कि गौरी लंकेश के क़त्ल के मामले में भी एक हिंदुत्व कट्टरपंथी संगठन श्री राम सेने का नाम सामने आ रहा है। जिससे इन सभी हत्यायों में एक ही हिंदुत्व कट्टरपंथी विचारधारा के होने की बात अब धीरे धीरे साफ़ हो रही है। हाल में सीबीआई द्वारा की गयी जाँच में ये बात भी सामने आयी है कि इस सभी हत्यायों में न सिर्फ विचारधारा का सूत्र है बल्कि एक आतंकी तंत्र भी है। इसपर आगे बोलते हुए मेघा ने कहा "इन सगठनों का हिंसा का एजेंडा है। इनकी विचारधारा ये है कि जो लोग हिन्दू धर्म पर तर्क के ज़रिये बात करते हैं वह 'दुर्जन' है और उनका नाश किया जाना चाहिए। इस तरह की हिसंक विचारधारा सनातन संस्था की वेबसाइट पर साफ़ लिखी हुई है। जिन्हें पकड़ा गया है उनके घरों से भी इस तरह का साहित्य मिला है। ये मसला सिर्फ पंसारे और दाभोलकर तक ही सीमित नहीं है बल्कि इन संगठनों का तंत्र चार या पाँच राज्यों में फैले हुए हैं। हमारा मानना है कि ये संगठन संविधान विरोधी काम कर रहे हैं, इनपर प्रतिबन्ध  लगाया  जाना चाहिए।"

यह भी पढ़ें 

वाघमारे का इक़बालिया बयान : गौरी का क़त्ल "हिन्दू धर्म को बचाने'' के लिए किया

गौरतलब है कि पिछले महीने ही श्री राम सेने के एक कार्यकर्त्ता परशुराम वाघमारे ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने की बात को कबूला था। SIT ने उनकी हत्या के मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी या तो सनातन संस्था या हिन्दू जनजागृति समीति से जुड़े हुए थे। SIT ने अपनी जाँच में ये भी बताया है कि 4 मुख्य हिंदुत्व संगठनों ने मिलकर एक आतंकी संगठन बनाया जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल है। 

narendra dabholkar
gauri lankesh
Govind Pansare
Hindu Janajagruti samiti
Sanatan sanstha

Related Stories

वे दाभोलकर, पानसरे, कलबुर्गी या गौरी लंकेश को ख़ामोश नहीं कर सकते

दाभोलकर हत्याकांड की सुनवाई जल्द शुरू होगी; पुणे कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ आरोप तय किए

गौरी लंकेश : आँखें बंद कर जीने से तो अच्छा है आँखें खोलकर मर जाना

सताए हुए लोगों की ‘अक्का’ बन गई थीं गौरी

अगर हम अपनी आवाज़ उठाएंगे, तो गौरी की आवाज़ बुलंद होगी

"वैज्ञानिक मनोवृत्ति" विकसित करने का कर्तव्य

दाभोलकर हत्याकांड : उच्च न्यायालय ने आरोपी विक्रम भावे को जमानत दी

अमित शाह के बीमार होने की कामना से हर किसी को सावधान क्यों रहना चाहिए

2020 में भी बोल रही हैं गौरी

देश में एक साथ उठ खड़े हुए 500 से ज़्यादा महिला, LGBTQIA, छात्र-शिक्षक, किसान-मज़दूर संगठन


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License