सचिन तेंदुलकर, अनिल अम्बानी , किरण मजूमदार , इक़बाल मिर्ची , इमरान खान, टोनी ब्लेयर- इन सबसे में क्या समानता है ? इन सभी का नाम हाल ही में हुए पैंडोरा पेपर्स लीक में आया है। ऑनिंद्यो चक्रवर्ती और परंजॉय गुहा ठाकुरता बात कर रहे हैं कि किस प्रकार अमीर और ताकतवर टैक्स से बचते हैं ?