सात चरणों में विभाजित यूपी के विधानसभाई चुनाव के आखिरी चरण में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा. किसान और नौजवान सत्ताधारियो से बेहद नाराज़ है. इसके जवाब में सत्ताधारियो का चुनाव प्रबंधन भी बेजोड़ है. इन्हीं दोनों के बीच असल मुकाबला है. #HafteKiBaat में इस दिलचस्प मुकाबले का विश्लेषण कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश