NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अमेरिका
अमेरिकी-ईरान गतिरोध भंग करने के मिशन पर क़तर 
सोमवार को तेहरान पहुँचे क़तर के विदेश मंत्री अल थानी का मकसद आँखें चार करने से कुछ ज्यादा का रहा। 
एम. के. भद्रकुमार
18 Feb 2021
अमेरिकी-ईरान गतिरोध भंग करने के मिशन पर क़तर
ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ (बायें) और उनके कतरी समकक्ष शेख मुहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी (दायें), तेहरान में 15 फरवरी, 2021 

अगले तीन दिनों के भीतर ईरान का परमाणु कार्यक्रम का मुद्दा 21 फरवरी को एक निर्धारित समय सीमा की ओर चुपचाप खिसक रहा है। जब तेहरान अपने घरेलू कानून के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा संस्था द्वारा निरीक्षण की अनुमति देने पर रोक लगा सकता है, जब तक कि अमेरिकी प्रतिबंधों में ईरान को ढील नहीं दी जाती है। वाशिंगटन में इसको लेकर किसी भी प्रकार की हड़बड़ी के संकेत नजर नहीं आते। लेकिन यह दिखावा भ्रामक भी हो सकता है।

सोमवार को क़तर के विदेश मंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी द्वारा तेहरान की अनिर्धारित यात्रा इस बारे में काफी कुछ कहती है। वहीँ दूसरी तरफ सोमवार को बाद में कुर्दिश उत्तरी इराक के एर्बिल में अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य ठिकाने पर कई राकेट हमले देखने को मिले, जो रेखांकित करते हैं कि “गड़बड़ मचाने वाले” तनाव को भड़काने के अपने काम पर लगे हुए हैं।  

ईरानी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर सावधानीपूर्ण शब्दों में लिखी रिपोर्ट दर्शाती है कि यात्रा पर आये क़तर के विदेश मंत्री द्वारा ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ के साथ हुई बैठक में की गई टिप्पणी कुछ और नहीं बल्कि इस ओर इशारा करती है कि जिन स्थितियों से ईरान घिरा हुआ है उसे संबोधित करने के लिए उनके देश की “एक प्रभावी एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के पूरी तरह से तैयार भूमिका” को रेखांकित करने के उद्येश्य से वे यहाँ आये थे।

दरअसल कतर के मंत्री इससे पूर्व पिछले हफ्ते ईरान के लिए नियुक्त अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि रॉबर्ट माले और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन के साथ दो अलग-अलग बार फोन वार्ता कर चुके थे। बाद में बुधवार को अल थानी को राजकीय समाचार एजेंसी क्यूएनए द्वारा यह कहते हुए उद्धृत किया था कि 2015 वाले ईरान परमाणु समझौते पर वापस आने की वकालत करके दोहा तनाव को कम करने पर काम कर रहा है। उनके शब्दों में कहें तो “क़तर परमाणु समझौते पर वापस लौटने के लिए एक राजनीतिक एवं कूटनीतिक प्रक्रिया के जरिये तनाव को कम करने पर काम कर रहा है।”

अल थानी ने कहा कि क़तर के दोनों देशों के साथ के रणनीतिक संबंधों को देखते हुए वह ईरान और अमेरिका दोनों के साथ संपर्क में बना हुआ है। गौरतलब है कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड प्रमुख जनरल केनेथ मेकेंजी ने भी पिछले बुधवार को एक ऑनलाइन चर्चा के दौरान कहा था कि क़तर की भौगौलिक स्थिति ईरान और अमेरिका के बीच में मध्यस्तता के प्रयासों में मदद करने में सहायक साबित हो सकता है। [अमेरिकी सेंट्रल कमांड का मुख्यालय दोहा में है।]

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने एर्बिल पर राकेट हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है “आरंभिक रिपोर्टों से इस बात का संकेत मिलते हैं कि इस हमले में एक नागरिक ठेकेदार मारा गया है और एक अमेरिकी सेवा सदस्य और कई अमेरिकी ठेकेदारों सहित गठबंधन के कई सदस्यों को घायल कर दिया है।” अपने पूर्ववर्ती माइक पोम्पेओ के पवलोवियन भाव-भंगिमाओं से उल्लेखनीय तौर पर अलग ब्लिंकेन ने शांतिपूर्वक “जाँच के प्रयासों में पूर्ण सहयोग देने और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने” का संकल्प लिया।

जाहिर है कि ब्लिंकेन ने इस बात को ध्यान में रखा है कि वे ईरान के खिलाफ किसी भी प्रकार के बेबुनियाद आरोप नहीं मढेंगे। लेकिन ब्लिंकेन का यह संयम तेल अवीव में बेहतर अर्थों में नहीं लिया जाने वाला है। राष्ट्रपति जो बिडेन ने अभी तक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से फोन पर बात नहीं की है। और नेतान्याहू के लिए यह भावनात्मक मुकाम है जो अगले महीने एक बार फिर से चुनावों के लिए कमर कस रहे हैं, और हमेशा ओवल ऑफिस के साथ अपने खास जुड़ाव के बारे में डींगें हांकते हैं। चुनावी अभियान के दौरान नेतान्याहू की विश्वसनीयता को बट्टा पहुँच सकता है जब वे ईरान पर कड़ी बयानबाजी पर सवार हो रहे हैं, जबकि बिडेन के साथ अभी तक उनका कोई सीधा संवाद स्थापित नहीं हो सका है।

इस बीच खबरें आ रही हैं कि मध्य पूर्व मामलों के निपटान के लिए रुसी दूत व्लादिमीर सैफ्रोंकोव और इसरायली एवं फिलिस्तीनी मामलों के अमेरिकी उप सह सचिव हादी अम्र ने पश्चिम एशियाई शांति प्रक्रिया को लेकर “रचनात्मक सहयोग को बढ़ावा दिए जाने” पर चर्चा की है।

रुसी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि “दोनों पक्षों द्वारा फिलिस्तीनी-इसरायली समझौते के ट्रैक पर मास्को और वाशिंगटन के बीच सहयोग की संभावनाओं पर बातचीत हुई है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों के मध्य पूर्व चौकड़ी के प्रारूप भी शामिल थे। रुसी पक्ष ने चौकड़ी में अपनी पूर्ण भागीदारी को फिर से शुरू करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की तत्परता का स्वागत किया है और मध्य पूर्व की निपटान समस्याओं पर द्विपक्षीय वार्ता को बढ़ावा देने के पक्ष में बोला है। आम तौर पर दोनों पक्षों ने मध्य पूर्व में शांति प्रक्रिया को बढ़ावा दिए जाने के लिए रचनात्मक सहयोग के साझे वायदे की घोषणा की है।” 

यह इजराइल के लिए किसी शारीरिक आघात से कम नहीं है, जो अभी तक ईरान परमाणु मुद्दे को भुनाने की रणनीति को लेकर सफल रहा था। इसका सारा ध्यान फारस की खाड़ी देशों के बीच में विवादों को हवा देने, अमेरिकी-ईरान तनाव को भड़काने और सैन्य मुठभेड़ के लिए उकसाने, और वास्तव में किसी भी प्रकार के अमेरिका-ईरान के बीच किसी भी प्रकार की बातचीत के संभावित संकेत के न होने के बावजूद, जितना भी संभव हो सके अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान फिलस्तीनी मुद्दे से भटकाए रखने की कोशिशों में लगा रहता है। 

लेबनान में जन्मे अरब-अमेरिकी राजदूत हादी अमा, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के इजरायल-फिलिस्तीनी आर्थिक समझौते और गाजा के लिए इजरायल-फिलिस्तीनी समझौता वार्ता के लिए उप विशेष दूत थे। बिडेन ने उन्हें विदेश विभाग के ब्यूरो ऑफ़ नियर ईस्टर्न मामलों के प्रमुख के तौर पर वापस नियुक्त कर दिया है। अमा को फिलिस्तीनी नेतृत्व के साथ करीबी संबंध बनाए रखने का श्रेय दिया जाता है।

बिडेन प्रशासन ने घोषणा की है कि अमेरिका, फिलिस्तीनी नेतृत्व के साथ रिश्तों को एक बार फिर से बहाल करने जा रहा है, फिलिस्तीन मुक्ति संगठन के राजनयिक मिशन को वाशिंगटन में दुबारा से खोला जायेगा, और यूएनआरडब्ल्यूए को मदद को नवीनीकृत (संयुक्त राष्ट्र की संस्था जो दुनियाभर में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के मुद्दों का निपटान करती है (यूएनआरडब्ल्यूए)। फिलिस्तीनी अधिकारियों की ओर से इन घोषणाओं का स्वागत किया गया है।

अब अम्र बिडेन द्वारा प्रशासन में शीर्ष पदों पर की गई अरब-अमेरिकियों की कई नियुक्तियों में से एक हैं। इनमें रीमा डोदीन (फिलिस्तीनी मूल की) को व्हाइट हाउस ऑफिस के विधाई मामलों के उप-निदेशक के तौर पर, बेकी चौकेयर (लेबनानी मूल) को व्हाईट हाउस के टीकाकरण कोऑर्डिनेटर, डाना शुबात (जॉर्डन मूल) को राष्ट्रपति के वरिष्ठ क़ानूनी मामलों के सलाहकार के तौर पर और महर बिटार (फिलिस्तीनी मूल) को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में ख़ुफ़िया मामलों के निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है।

कुल मिलाकर कहें तो सोमवार को तेहरान के विदेश मंत्री अल थानी के अभियान में आँखें दो चार करने से कुछ अधिक बात थी। बिडेन प्रशासन में एक जटिल तस्वीर उभर कर सामने आ रही है जो जेसीपीओए (2015 परमाणु समझौते) के इर्द-गिर्द नाच रही है और ईरान के साथ बातचीत में शामिल होने से पहले रचनात्मक चर्चा करने के लिए अनुकूल माहौल को तैयार कर रही है।

वास्तव में बिडेन ने कुछ सकारात्मक कदम उठाये हैं, जो पहले से ही तेहरान के साथ तनाव को कम करने की इच्छा का संकेत दे रहे हैं। इस प्रकार बिडेन ने कुछ निम्न कदम उठाये हैं:

  • विमानवाहक पोत यूएसएस निमित्ज को फारस की खाड़ी से बाहर करने का आदेश;
  • यूएई और सऊदी अरब के साथ मल्टी-बिलियन मेगा हथियार सौदों पर स्थगन;
  • यमन में सऊदी के नेतृत्त्व में जारी युद्ध में अमेरिकी समर्थन को खत्म करने; 
  • कूटनीति के पक्ष में वकालत करने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा टीम (ईरान में राजनयिक रॉबर्ट माले, एनएसए जैक सुलीवान, सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स) को इकट्ठा किया है।

ज्ञात अज्ञात है कि क्या बिडेन ने इस बीच रूस और चीन तक अपनी पहुँच बनाई है। इस बात की पूरी-पूरी संभावना है कि वाशिंगटन दो प्रमुख जेसीपीओए हस्ताक्षरकर्ताओं (और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों को) को मेज पर लाने पर काम कर रहा है, जो ईरान के उपर प्रभाव रखने के लिए जाने जाते हैं। रोचक पहलू यह है कि कैरी जो कि जेसीपीओए के मुख्य वास्तुकार हैं, ने सोमवार को रुसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव को फोन किया था (जाहिरा तौर पर जलवायु परिवर्तन पर चर्चा के लिए।)

आदर्श रूप में देखें तो अमेरिका फारस खाड़ी के बीच में आपसी तनाव को शांत होते देखना चाहेगा। क़तर जो कि ईरान के साथ एक प्रमुख गैस फील्ड साझा करता है, ने उस दौरान भी खाड़ी के अरब देशों को ईरान के साथ वार्ता में जाने के लिए आह्वान किया था, जबकि ट्रम्प प्रशासन ने खाड़ी में तेहरान के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने पर काम किया था।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रौहानी ने 15 फरवरी, 2021 को तेहरान के दौरे पर आये क़तर के विदेश मंत्री की अगवानी की  

तेहरान ने स्पष्ट कर दिया है कि वार्ता शुरू करने के लिए अमेरिका से उसकी क्या अपेक्षाएं हैं। तात्कालिक प्रश्न अब यह है कि 21 फरवरी को क्या होने जा रहा है। जैसा कि अनुमान है, अल थानी ने तेहरान को एक संभावित रोड मैप पर आने के लिए तैयार कर लिया है। उन्होंने क़तर के अमीर से प्राप्त एक पत्र को ईरान के राष्ट्रपति को सौंपा है। कुलमिलाकर लुब्बोलुआब यह है कि चीजें उतनी धूमिल नहीं हैं, जितनी नजर में आ रही हैं। वाशिंगटन के लिए इजरायली राजनयिक के शब्दों में एक प्रकार से मूक स्वीकारोक्ति का भाव नजर आता है – मानो कि ट्रेन छूटने के लिए तैयार है और इजराइल उसमें सफर नहीं कर रहा है।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Qatar on Mission to Break US-Iran Stalemate

US-Iran stalemate
Iran Nuclear Issue
Atomic Energy Agency
JCPOA
Joe Bidden
Saudi Arabia

Related Stories

फ़ारस की खाड़ी में भारत रास्ता कैसे भटक गया

भारत की सैन्य कूटनीति भ्रमित है

एक वक़्त था जब कुवैत भारत का अहम साझेदार था

भारत को लेकर भला-बुरा कहते  जो बिडेन

ईरान का ‘लुक ईस्ट’ नज़रिया और भारत के लिए संभावना

तेल की कीमतों में कमी लेकिन लोगों को फायदा क्यों नहीं?

भारत-सऊदी संबंधों में मिथक और वास्तविकता

शांति बहाली के लिए रूस-चीन और सऊदी अरब की “मध्यस्तता” के मायने

भारत को सऊदी अरब से मिला वेज बर्गर


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License