5.75 Ounces के इस special episode में, host Arjun Pandit ने पूर्व क्रिकेटर Snehal Pradhan से बात की, जो ऑस्ट्रेलिया में World Cup कवर कर रही हैं। वह चर्चा कर रहे हैं, कि भारत की तरफ़ से कौन से खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है और इस पर भी चर्चा हो रही है कि 8 मार्च को जब दोनों टीमें बारिश के साथ मैदान पर उतरेंगी तो क्या अहम बिंदु खेल को प्रभावित करेंगे।
England से semi-final मैच बारिश की वजह से धुल जाने की बदौलत भारतीय टीम T20 Women's World Cup के final में पहुँच गई है, जहाँ उसका मुक़ाबला Australia से होगा। India को यह फ़ायदा इसलिए मिला क्योंकि वो पॉइंट्स टेबल में ऊपर था।