NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
सिर्फ़ जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन नहीं हुआ, इससे भी बड़ा हादसा हो गया है!
ये फ़ैसला क्यों लिया गया है? क्या दिलचस्पी कश्मीर समस्या के समाधान में है या इसके पीछे संचालक शक्ति कब्ज़ा, इगो, छद्म देशभक्ति, राजनैतिक फायदा, आरएसएस के अखंड हिंदू राष्ट्र का सपना और संसाधनों की प्राइवेट कंपनियों को खुली छूट देना है।
राज कुमार
11 Aug 2019
jammu and kashmir
image courtesy- indian express

 जिनको ये लगता है कि अब कश्मीर समस्या का समाधान हो जाएगा वो गलतफहमी का शिकार हैं। अनुच्छेद 370 सही है या नहीं, प्रांत का पुनर्गठन सही है या नहीं? बात यहां तक ही सीमित नहीं है। बल्कि देश में इससे बड़ा कुछ घटित हो गया है। भाजपा ने संविधान को ताक पर रखकर जनता से तालियां पिटवा कर दिखा दिया है। कल को किस सूबे में ये नहीं हो सकता?किसी राज्य के नेताओं को हाउस अरेस्ट करके, कर्फ्यू लगाकर, कम्यूनिकेशन ब्लैक आउट करके वो कुछ और भी कर सकते हैं। कुछ व्यक्तियों का संविधान और लोकतंत्र से बड़ा हो जाना, तमाम प्रक्रियों और संवैधानिक समितियों को बाइपास करके खुफिया ढंग से कोई प्लान देश पर थोप देना गलत ही नहीं ख़तरनाक भी है।

कश्मीर के राज्यपाल (जो केंद्र सरकार का ही प्रतिनिधि है) को दो दिन पहले तक इस बात की कोई ख़बर नहीं थी। कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की संसद में उपस्थिति के बारे गृहमंत्री झूठ बोलते हैं। जबकि फारुक अब्दुल्ला अगले दिन बयान देते हैं कि उन्हें घर में कैद कर दिया गया था और उन्हें दरवाजा तोड़ना पड़ा। एक ख़बर आती है कि तृणमूल कांग्रेस के 5 सांसद जिस फ्लाइट से संसदीय कार्यवाही में हिस्सा लेने आ रहे थे वो फ्लाइट दिल्ली की बजाय अमृतसर पहुंच जाती है। स्मरण रहे तृणमूल कांग्रेस ने कश्मीर पुनर्गठन के खिलाफ वोट किया है। कश्मीर में न सिर्फ इंटरनेट ठप्प कर दिया जाता है बल्कि लैंडलाइन भी ठप्प कर दिये जाते हैं। ये लोकतांत्रिक कार्यवाही है या देश में सैक्रेड गेम का सीजन चल रहा है और देश की जनता इसे लाइव देखकर रोमांचित है।

इस फैसले से पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान की साख पर सवाल उठे हैं। इससे कश्मीर और भारत के मध्य दूरियां व कड़वाहट और बढेंगी। इतना बड़ा फैसला इतनी जल्दबाजी में और इतने खुफिया तरीके से क्यों लिया गया? भाजपा को इस बात का पक्का यकीन था कि कश्मीर में इसका पुरजोर विरोध होगा। कायदे से इस बारे संवैधानिक प्रक्रिया अपनानी चाहिये थी। कश्मीर के लोगों और नुमाइंदों के साथ संवाद करना चाहिये था। लेकिन पूरी प्रक्रिया को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि भाजपा का एजेंडा मात्र 370 को खत्म करना और कश्मीर के टुकड़े करना ही नहीं था बल्कि एक निरंकुश सत्ता और शक्ति प्रदर्शन करना भी था। ये दिखाना चाहते थे कि हम किस हद तक और क्या कर सकते हैं। वो दिखाना चाहते थे कि हम सवा करोड़ लोगों के हाथ-पैर बांधकर, जुबान काटकर हलक में नया कानून डाल सकते हैं। वे दिखाना चाहते थे कि जनता की आवाज़ का उनके लिए कोई मतलब नहीं है। लेकिन क्या हमेशा के लिये कश्मीर पर कर्फ्यू रख सकते हैं? क्या हमेशा के लिये उनकी आवाज़ को दबाया जा सकता है? ऐसा कतई मुमकिन नहीं है।

जो इस बात पर अत्यंत खुश हो रहे है हैं कि कश्मीर का भारत में विलय हो गया। उनसे भी पूछना चाहिये कि वो किस भारत की बात कर रहे हैं और किस कश्मीर की? जिस भारत में नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के साथ नफ़रत और हिंसा भरी दर्दनाक घटनाएं होती हैं। जिस भारत के लोग आज कश्मीर की औरतों के बारे में घटिया किस्म के पोस्ट डाल रहे हैं।

ये फ़ैसला क्यों लिया गया है? क्या दिलचस्पी कश्मीर समस्या के समाधान में है या इसके पीछे संचालक शक्ति कब्जा, इगो, छद्म देशभक्ति, राजनैतिक फायदा, आरएसएस के अखंड हिंदू राष्ट्र का सपना और संसाधनों की प्राइवेट कंपनियों को खुली छूट देना है। पूरी प्रक्रिया को देखने पर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंशा कश्मीर समस्या के समाधान की है ही नहीं, जिस तरह ये किया गया है इससे तो समस्या और गहरी होगी।

इसे भी पढ़ें : धारा 370, 35ए और कश्मीर के बारे में कुछ मिथक और उनकी सच्चाई

गाहे-बगाहे मीडिया में सोशल मीडिया में पक्ष-विपक्ष कई तरफ से 370 ही नहीं बल्कि 371 का भी जिक्र आ रहा है। क्या भाजपा कश्मीर पुनर्गठन को एक प्रयोग के तौर पर देख रही है। क्योंकि अगर कश्मीर में ऐसा किया जा सकता है तो बाकि जगहों पर क्या मुश्किल है। पहले ही विभिन्न राज्य के संसाधनों जल, जंगल औऱ जमीन पर वहां के निवासियों के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे है। अगर सवा करोड़ लोगों की आवाज़ को आर्मी के जरिये पूरे सरकारी तंत्र को इस्तेमाल करके कुचला जा सकता है तो और क्या नहीं हो सकता।

वनाधिकार कानून, छोटा नागपुर एक्ट, पेसा, संविधान की पाचवीं अनूसूचि के बारे हमें क्या सबक लेना चाहिये। ये वो प्रावधान हैं जो स्थानीय संसाधनों पर स्थानीय निवासियों का अधिकार सुनिश्चित करते हैं और जिन पर लगातार हमले होते रहे हैं। कल को अगर इन कानूनों पर गाज गिरती है तो आपको लगता है कि आपकी आवाज का कोई मतलब होगा? संविधान के साथ खिलवाड़ होता है तो आपको लगता है कि आपकी आवाज का कोई मतलब होगा? कश्मीर पुनर्गठन से जश्न की बजाय सबक निकालना चाहिये जिसमें आप बहुत देर कर चुके हैं।

(राज कुमार स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं। यह उनके निजी विचार हैं।)

इसे भी पढ़ें : अनुच्छेद 35A की विडम्बनापूर्ण मौत कश्मीरी पंडितों और भारत को सताएगी

Jammu and Kashmir
Article 370
Article 35A
KASHMIR ISSUE
Hindutva
BJP
Modi government

बाकी खबरें

  • एजाज़ अशरफ़
    विचारों की लड़ाई: पीतल से बना अंबेडकर सिक्का बनाम लोहे से बना स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी
    31 May 2022
    गुजरात के दलित स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौक़े पर बीआर अंबेडकर को समर्पित एक टन के पीतल का सिक्का लेकर संसद जायेंगे। वे सांसदों को याद दिलाना चाहते हैं कि वे छुआछूत मिटाने में नाकाम रहे हैं।
  • gyanvapi
    न्यूज़क्लिक टीम
    ज्ञानवापी विवाद पर मस्जिद कमेटी के वकील अभय नाथ यादव से खास बातचीत
    31 May 2022
    ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी विवाद पर न्यूज क्लिक संवादाता तारिक अनवर ने मस्जिद कमेटी के वकील अभय नाथ यादव से बातचीत की। इस विवाद से जुड़े कई सवालों पर बात किया। जैसे कि जिला अदालत में आप इस…
  • ट्राईकोंटिनेंटल : सामाजिक शोध संस्थान
    और फिर अचानक कोई साम्राज्य नहीं बचा था
    31 May 2022
    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को जून में उत्तरी तथा दक्षिणी अमेरिकी देशों (अमेरिकाज़) के शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करनी है; जिसके बहाने बाइडन यह उम्मीद कर रहे हैं कि अन्य अमेरिकी देशों पर वाशिंगटन…
  • bhasha singh
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी जी, देश का नाम रोशन करने वाले इन भारतीयों की अनदेखी क्यों, पंजाबी गायक की हत्या उठाती बड़े सवाल
    30 May 2022
    खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने टाइम मैग्जीन में आए तीन भारतीयों (खुर्रम परवेज़, करुणा नंदी और गौतम अडानी) के साथ-साथ बुकर इंटरनेशनल अवार्ड जीतने वाली हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री की मोदी…
  • भाषा
    धनशोधन क़ानून के तहत ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया
    30 May 2022
    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License