बिहार में उजागर हुए सृजन घोटाले की आंच अब राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की चचेरी बहन रेखा मोदी तक पहुंच गई है
Image: IBN
बिहार में उजागर हुए सृजन घोटाले की आंच अब राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की चचेरी बहन रेखा मोदी तक पहुंच गई है। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अब तक राजनेताओं में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व सांसद शाहनवाज़ हूसैन, झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा से अब निलंबित किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी के दीपक वर्मा के नाम सामने आए हैं। इनके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सृजन या उसके संचालक मनोरमा देवी या उनके बेटे अमित कुमार और उनकी पत्नी प्रिया से संबंध रहे।
सृजन के खाते से भुगतान कर बहुत बड़ी मात्रा में आभूषण की ख़रीदारी के सबूत जांच एजेंसियों को मिले। इसमें खासकर हीरे के आभूषण खरीदे गए थे। हीरे के आभूषण राजनेताओं और अधिकारियों के परिवारवालों को गिफ़्ट के तौर पर दिए जाते थे। इस जांच में यह भी पता चला कि पटना के एक ज्वेलर्स को हीरे के ख़रीदारी का भुगतान सृजन ने कभी सीधे या अधिकांश समय रेखा मोदी के कंपनी के माध्यम से किया गया। जालान जेम्स के मालिक रवि जालान ने पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें कई बार रेखा मोदी ने ही भुगतान किया था। रिपोर्ट के मुताबिक मामले के सामने आने के बाद से रेखा मोदी गायब हैं। उनके पटना स्थित आवास पर कोई उनका ठिकाना नहीं बता रहा। ये जगजाहिर है कि मनोरमा देवी से रेखा मोदी के मधुर संबंध हैं।
बता दें कि बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधानपरिषद में मॉनसून सत्र के आखिरी दिन 'सृजन घोटाले' को लेकर विपक्ष ने भारी हंगामा किया था। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। मॉनूसन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार पर सृजन घोटाले में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि सृजन घोटाला मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले से भी बड़ा है। इसके आरोपियों की भी लगातार मौत हो रही है। इसके बाद राजद के सदस्य हंगामा करने लगे थें।
Original published date:
04 Sep 2017