क्या दिशा रवि एक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रही थी या उसकी आड़ में वह देशद्रोही गतिविधियों से जुड़ी हुई थीI इस मूल प्रश्न के बारे में जज धर्मेंद्र राणा ने दिशा रवि के ज़मानत आदेश में विस्तार से लिखाI इतिहास के पन्ने के इस में वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय चर्चा करेंगे कि 'देशविरोध गतिविधियाँ' क्या होती हैंI