5.75 Ounces के इस एपिसोड में हमारे experts से जाने की आख़िर क्यों भारतीय खिलाड़ियों को Foreign T20 leagues में खेलने नहीं दिया जाता।
5.75 Ounces के इस एपिसोड में हमारे experts से जाने की आख़िर क्यों भारतीय खिलाड़ियों को Foreign T20 leagues में खेलने नहीं दिया जाता। हाल ही में एक Instagram live session के दौरान Irfan Pathan और Suresh Raina ने इस मुद्दे पर बात की। Indian Cricket को लम्बे समय से क़रीब से follow कर रहे Nikhil Naz ने क्रिकेटर Robin Uthappa से भी इस मुद्दे पर चर्चा की है, जिनका यह मानना है कि भारतीय क्रिकेटर्स को विदेशी T20 Leagues में खेलना चाहिए जिससे उनका खेल सुधरे और वो एक बेहतर खिलाड़ी बन पाएं।
VIDEO