उत्तर प्रदेश को ऐसा राज्य माना जाता है जो देश की राजनीति की दिशा को गहराई से प्रभावित करता है. लेकिन देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में यह चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि बीजेपी केंद्र में सरकार बनाने के बाद से दिल्ली और बिहार जैसे राज्य में हार चुकी है. इसलिए बीजेपी आगामी यू.पी चुनाव में करो या मरो की स्थिति में है. यू.पी में लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने ७१ सीट जीती थी. इन चुनावों में यू.पी, पंजाब, गोवा आदि जैसे राज्यो में सरकार बनाने की दावेदारी ही नहीं बल्कि देश की भावी राजनीति की दिशा भी दांव पर लगी हुई है.