केंद्रीय बजट की आर्थिकी पर काफी चर्चा हो रही है. लेकिन इस बजट की हैरतंगेज राजनीति अपने ढंग की अनोखी और अविश्वसनीय है! बजट देश की आम जनता के हितों को नज़रंदाज़ करता है. किसी लोकतंत्र में ऐसा कम देखा गया है. #AajKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का बजट की राजनीति पर विश्लेषण: