NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
कृषि और किसानों का गला घोंटने की तैयारी
हैरान-परेशान कर देने वाले ये नए बिल तब स्पष्ट हो जाते हैं जब आपको पता चल रहा है कि वे बिल किसानों की मदद करने के लिए नहीं हैं, बल्कि निजी खिलाड़ियों यानी धन्नासेठों को ठेके पर खेती में पैसा लगाने के लिए हैं।
मीना मेनन
24 Sep 2020
Translated by महेश कुमार
कृषि बिल और किसान

केंद्र सरकार के नए कृषि विधेयक, जिन्होने बाजार, खेती और व्यापार को नियंत्रित करने वाले मौजूदा नियमों को समाप्त करते हुए, कृषि क्षेत्रों में कॉर्पोरेट अधिग्रहण और उसके हस्तक्षेप को बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र को पूरी तरह से खोल दिया हैं। पहले से ही यानी हरित क्रांति के बाद से ही कृषि में सभी कुछ का निजीकरण हो चुका है। बीज, खाद, पानी, बिजली यानी सभी चीजें ऐसी हैं जिन्हे किसान खरीदने के लिए पैसे का भुगतान करता है और अब जमीन जिस पर सरकार ने आंखे गडाई हुई थी उसे भी कानून के जरिए बड़े पैमाने पर अनुबंध खेती की तरफ धकेलने का काम किया जा रहा है। वे दिन गए जब किसान बीज को बचाने और उनका पुन: उपयोग करने या फसलों की उन्नत किस्मों का चयन कर खेती का विकास करते थे। अब हाईब्रीड बीज और निजी कंपनियां यह सुनिश्चित करती हैं कि किसान को बीज के रूप में मूल रूप से किसी चीज में निवेश करना होगा।

बिल पारित होने से पहले जारी किए गए अध्यादेशों की जगह लेने वाले ये तीन विधेयक, आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020, किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020 और मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता बिल, में कुछ व्याकुल कर देने वाले प्रावधान हैं, खासकर जब किसान को लाभ पहुंचाने की बात आती है। लेकिन बिल को पढ़ते हैं तो आप ये महसूस करने लगते हैं कि ये वास्तव में किसान के पक्ष में नहीं है तो बात स्पष्ट हो जाती है।

किसानों को सशक्त बनाने और स्टॉकिंग, बिक्री और बाजारों की बेड़ी तोड़ने के नाम पर, ये नए कानून मुख्य रूप से सरकारी हस्तक्षेप को खत्म कर सब कुछ निजी खिलाड़ियों की थाली में सौंप देते हैं। सरकारों ने कई दशकों पहले ही कृषि के प्रति अपनी जिम्मेदारी से नाता तोड़ लिया था और ये नए बिल तो किसान एवं कृषि के खिलाफ तख्तापलट हैं।

स्पष्ट रूप से, ये केवल किसान नहीं हैं जो इन कानूनों से नाराज है, जबकि इनका उद्देश्य  सुधार करना बताया आया था, लेकिन जिस तरह से इन्हे पारित किया गया वह लोकतंत्र की संस्था के भी खिलाफ है। सबको पता है कि राज्यसभा में सत्तारूढ़ दल के पास बहुमत नहीं है, और दूसरे कृषि विधेयक को पारित करते समय हुए हंगामे का श्रेय कोई भी क़ानून मानने वाला देश नहीं लेगा। फिर भी, हमें सुनाया जा रहा कि इससे किसान को सबसे अधिक लाभ होगा क्योंकि पिछले 70 वर्षों में उनके लिए कुछ भी नहीं किया गया है। याद रखें, यह वही देश है जिसने कभी ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था!

भंडारण, निरीक्षण, दौरा करने की अनुमति, जांच या स्टॉक लेने की अनुमति के बारे में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पहले के नियमों को हटा दिया गया है और उपज की जमाखोरी (खेद, भंडारण) या बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। और कहा जा रहा है कि यह किसानों की आय बढ़ाने वाला है। मेरे अनुमान से यह कदम सरकार ने तब महसूस किया होगा जब उन्हे एहसास हुआ होगा कि किसान जिनके पास विशाल गोदाम हैं जहां वे बड़ी संख्या में अपनी असहनीय उपज का स्टॉक करते हैं और सही कीमत (इंटरनेट पर, निश्चित रूप से पता करने बाद) की प्रतीक्षा करते हैं और फिर एक मोटी रकम के बदले बिक्री करते हैं ताकि मुनाफा बढ़े।

आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक को पारित करते हुए, केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामले के राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि भंडारण सुविधाओं की कमी के कारण कृषि उपज के रखरखाव पर बढ़ते खर्च को रोकने के लिए इस संशोधन की जरूरत है। यह सरकार की तरफ से उस गलती को मानना है कि सरकार ने इन वर्षों में किसानों के लिए भंडारण बढ़ाने की जहमत नहीं उठाई, यहां तक कि इसके खुद के गोदामों में बमुश्किल स्टॉक की पूरी खरीद हो पाती है।

उदाहरण के लिए, विदर्भ में किसान सालों से कपास को स्टॉक करने के लिए गोदामों की मांग कर रहे हैं, ताकि वे कीमतें बढने पर अपनी उपज बेच सकें, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। अब स्टॉक की कोई सीमा नहीं है, असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर, और कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) को दरकिनार करके, किसानों से उन खरीदारों को खोजने की उम्मीद की जा रही है जो उन्हे अच्छी कीमत की पेशकश कर सके। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि, "बाकी सब इंतज़ार कर सकते हैं लेकिन कृषि नहीं"। आजादी के बाद से, किसान इंतजार कर रहे हैं और अब उनका धैर्य गहरी नियतिवाद में जम गया है, जैसा कि 1995 के बाद से राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो द्वारा दर्ज किए आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,00,000 से अधिक किसान आत्महत्याओं कर चुके है।

सरकार ने अनुबंध खेती की अनुमति किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और फार्म सेवा अधिनियम समझौते के तहत दे दी है। इसका अर्थ है कि "एक किसान और एक  प्रायोजक को या किसी भी तीसरे पक्ष की तरफ से किसान या प्रायोजक के बीच एक लिखित समझौता होगा, जो किसी भी पूर्वनिर्धारित गुणवत्ता के हिसाब से कृषि उपज के उत्पादन या पोषण से पहले होता है, जिसमें प्रायोजक किसान से उस खेती को खरीदने के लिए सहमत होगा जिसका उत्पादन किसान करेगा और कृषि सेवाएं प्रदान करेगा। हालांकि, इसमें शिकायतों के निवारण की भी व्यवस्था है, लेकिन ये प्रावधान चिंतारहित हैं जिससे कि किसानों को धोखा या भूमि को ज़ब्त होने से बचाया जा सके।

एलायंस फॉर सस्टेनेबल एंड होलिस्टिक एग्रीकल्चर (ASHA) जैसे किसान संगठनों का मानना है कि एग्रीबिजनेस के लिए एक विकल्प प्रदान करने के अलावा, इन विधानों में बहुत कम प्रगतिशीलता है। यह आश्चर्य की बात नहीं है कि नए प्रावधानों ने देश भर के किसान समुदाय के सामूहिक सौदेबाजी को बढ़ाया है, कुछ अपवादों को छोडकर जब समय-समय पर सरकार के घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर भी किसान अपनी उपज नहीं बेच पाते हैं।

जैसा कि इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट रिसर्च (IGIDR) से सुधा नारायणन ने आशा (ASHA) द्वारा आयोजित एक वेबिनार में बताया कि केवल खेल के नियमों को बदलना पर्याप्त नहीं है। किसानों को राजसत्ता से समर्थन की पहले से अधिक जरूरत है और अब नए कानूनों ने तो पहले से मौजूद असमान प्रावधानों को लगता है पंचर कर दिया है जिसमें वे और अधिक तबाह हो जाएंगे।

क्या आपको एमएस स्वामीनाथन आयोग की पांच-खंड की मोटी रिपोर्ट याद है? उस रपट पर तब तक धूल जमी रही जब तक कि एनडीए सरकार ने निर्णय नहीं ले लिया कि वे उत्पादन की लागत से 50 प्रतिशत के मुनाफे की सिफारिशों के अनुसार एमएसपी में वृद्धि करेगी। लेकिन इस सरकार ने जो घोषणा की है, वह स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिश नहीं है, उस एमएसपी का कोई मतलब नहीं है जब तक कि सरकार किसान की उपज की खरीद नहीं करती है। उदाहरण के लिए, कपास की एमएसपी 4,755 से 5,405 रुपए (लघु और मध्यम प्रधान के लिए) प्रति क्विंटल है और 4,50 से 6,750 रुपए दीर्घ और अतिरिक्त-दीर्घ स्टेपल (2019-20 सीज़न के लिए) हो सकती है, लेकिन कितने किसानों को वास्तव में वह राशि मिल रही है या मिली है?

बाजार की कीमतें अक्सर एमएसपी से नीचे होती हैं, और सुनिश्चित खरीद के अभाव में, किसान अक्सर स्थानीय व्यापारियों को बेचने के लिए मजबूर हो जाता है जो उन्हें अग्रिम भुगतान करते हैं। इस साल विदर्भ में, कोविड-19 ने मूल्य को नीचे धकेल दिया और किसानों ने कपास को एमएसपी से कम पर बेच दिया। विदर्भ के यवतमाल के पास बोथबोधन गांव के पूर्व सरपंच अनूप चव्हाण के अनुसार, “कृषि कानून किसानों के लिए नहीं हैं- वे व्यापारियों और निजी खिलाड़ियों की मदद करेंगे जिनके पास अनुबंध खेती में निवेश करने के लिए पैसा है। गरीब किसान की मदद करने के बजाय, सरकार अमीरों की तरफ है, ”उन्होंने कहा। चव्हाण ने कहा कि किसानों ने इस साल अपना कपास 4,200 रुपये प्रति क्विंटल में बेचा क्योंकि कीमतें लुढ़की हुई थी जबकि एमएसपी 5000 रुपए से अधिक घोषित थीं।

किसानों को लग सकता है कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग (अनुबंध खेती) से फसलों की उन्नत किस्मों को विकसित करने में मदद मिल सकती है, लेकिन यह बाजार को उल्टा कर देगा, क्योंकि उन लोगों की उपज का उत्पादन नहीं होगा, जिनके पास महंगे और विदेशी बीज नहीं होंगे, उन्होंने कहा। कई किसान कृषि विपणन उत्पादन केंद्रों के माध्यम से उपज बेचते हैं (भले ही, जैसा कि महाराष्ट्र में है कि आप बाहर भी’बेच सकते हैं) क्योंकि उनके पास किसानों के प्रतिनिधियों का एक नेटवर्क है, जिन्हें वे जानते हैं। हालांकि हर जगह ऐसी आदर्श स्थिति नहीं हो सकती है, कम से कम वहाँ एक फेमवर्क रूपरेखा तो है। चव्हाण ने कहा कि अब एपीएमसी निज़ाम के कमजोर होने से किसानों को व्यापारियों की दया पर निर्भर होना पड़ेगा।

इस बीच, मंगलवार को जारी एक बयान में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC) ने सरकार द्वारा घोषित नई एमएसपी दरों की आलोचना की है और कहा है कि यह केवल 2.6 प्रतिशत की वृद्धि है और “बढ़ती आजीविका की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत कम है।" अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC) ने कहा कि गेहूं के लिए एमएसपी 1925 रुपए प्रति क्विंटल थी, जबकि बाजार मूल्य 1400 रुपए प्रति क्विंटल है।

यह सरकार की अपनी रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो जाता है कि कई फसलों के मामले में एमएसपी की कीमतें नीचे हैं। कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) द्वारा "खरीफ फसलों के लिए मूल्य नीति: विपणन सीजन 2020-21" के अनुसार, धान के मामले में कीमतें एमएसपी से नीचे हैं, और यहां तक कि अरहर और अन्य फसलें की एमएसपी भी कम हैं। "प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों में, महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना में, 2019- 20 में खरीफ विपणन सीजन के दौरान बाजार की कीमतें एमएसपी से नीचे रहीं है।"

साथ ही, 12 प्रतिशत से भी कम धान उत्पादकों को खरीद प्रक्रिया (भंडारण) से लाभ मिलता है। सीएसीपी ने कहा कि किसानों, विशेष रूप से सीमांत और छोटे किसानों द्वारा सामना की जाने वाली बाधाओं में से एक, गांवों के पास खरीद केंद्रों की अनुपलब्धता है और किसान निजी व्यापारियों को कम कीमतों पर संकटपूर्ण बिक्री करने के लिए मजबूर हैं।

इसने यह भी कहा कि कृषि विपणन प्रणाली में सुधार लाने और प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संस्थान (पीएम-एएएसएचए) के तहत किसानों को पारिश्रमिक मूल्य सुनिश्चित करने के लिए योजनाओं की प्रगति, "संतोषजनकता से बहुत दूर है," और इसके लिए 1400 करोड़ रुपए का बजट आवंटन 2018-19 के दौरान गैर-इस्तेमाल के रह गया था।

इस भयंकर महामारी के दौरान किसान को मदद करने के उद्देश्य से कृषि क्षेत्र में निजी खिलाड़ियों से भारी निवेश करने की अपेक्षा करना, न केवल जल्दबाजी है, बल्कि सरकार की ओर से जवाबदेही की कमी का होना भी है। यह एक ऐसा समय है, जब किसान को संकट से लड़ने में अकेला छोड़ने के बजाय उसके साथ खड़ा होना जरूरी था लेकिन सरकार ने किसान और कृषि दोनों का साथ छोड़ दिया।

लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं और व्यक्त विचार व्यक्तिगत हैं।

MSP
contract farming
Farm bills 2020
farmer suicides
Cotton Farmers
democracy
Rajya Sabha farm bills
seeds

Related Stories

भारत में संसदीय लोकतंत्र का लगातार पतन

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस

अगर फ़्लाइट, कैब और ट्रेन का किराया डायनामिक हो सकता है, तो फिर खेती की एमएसपी डायनामिक क्यों नहीं हो सकती?

Press Freedom Index में 150वें नंबर पर भारत,अब तक का सबसे निचला स्तर

यूपी में संघ-भाजपा की बदलती रणनीति : लोकतांत्रिक ताकतों की बढ़ती चुनौती

ढहता लोकतंत्र : राजनीति का अपराधीकरण, लोकतंत्र में दाग़ियों को आरक्षण!

लोकतंत्र और परिवारवाद का रिश्ता बेहद जटिल है

किधर जाएगा भारत— फ़ासीवाद या लोकतंत्र : रोज़गार-संकट से जूझते युवाओं की भूमिका अहम


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License