उदयवीर पहलका, जाट नेता ने शामली जिले के राजा रानी बैंक्वेट हॉल में हुई अमित शाह की चुनावी सभा में कहा कि,"अमित शाह यहाँ आए हैं और उन्होंने वादा किया है कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो हमारे खिलाफ दर्ज हुए साहबी केस वापस ले लिए जायेंगे।और साथ ही वे एक राष्ट्रिय समस्या का समाधान भी करेंगे जो है,बढती हुई जनसँख्या, अगर इसे नहीं रोका गया तो एक दिन ऐसा आएगा जब हमारे वोट की कोई कीमत नहीं रहेगी। यह बोलते हुए उन्होंने बढती दाढ़ी का इशारा किया। जनसँख्या से उनका तात्पर्य अल्पसंख्यकों और मुख्यतः मुस्लिम आबादी से था।