ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने हाथरस सामूहिक बलात्कार कांड पीड़िता के घर जाकर देखा कि वे किस साहस के साथ राज्य सरकार के अन्नायपूर्ण रवैये से लड़ रहे हैं और सम्मान-गरिमा से जीने की जद्दोजहद कर रहे हैं। साथ ही, उस मीडिया को भी झेल रहे हैं, जो अब लगातार दूसरे एंगिल से उनके ऊपर हमलावर है। पूरा गांव पीड़िता के परिवार के ख़िलाफ़ है, लेकिन चार वाल्मीकि परिवारों को यह आस है कि देश उनके साथ है, और इंसाफ़ की जीत होगी।