ख़ास रपट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने हाथरस कांड के एक साल होने पर भी न्याय न दिलानी वाली योगी सरकार को घेरने के लिए लामबंद महिला संगठनों के राष्ट्रीय कन्वेशन में आईं महिला नेताओं से बात की।
ख़ास रपट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने हाथरस कांड के एक साल होने पर भी न्याय न दिलानी वाली योगी सरकार को घेरने के लिए लामबंद महिला संगठनों के राष्ट्रीय कन्वेशन में आईं महिला नेताओं से बात की। एक साल पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित समुदाय की एक लड़की को सामूहिक बलात्कार का शिकार बनाया गया था, 11 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। उस समय प्रदेश पुलिस ने बिना माता-पिता की सहमति के लड़की का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया और इस बर्बर कांड पर फूटे विरोध को हाथरस साज़िश का नाम देकर दबाने और डराने की कोशिश की, पत्रकार सिद्दीक कप्पन को गिरफ़्तार किया और वह अभी भी जेल में हैं।
VIDEO