हफ्ते की बात, उर्मिलेश के साथ के इस अंक में विषय है संघ प्रशिक्षित व्यक्तियों के अजीबोगरीब बयान और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को संघ के कार्यक्रम में आमन्त्रणI उर्मिलेश ने एक ख़ास तरह की राजनीति से जुड़े इन दोनों मुद्दों का सर्वांगीण विश्लेषण किया और बताया कि कैसे एक ‘अखंड हिन्दू राष्ट्र’ का सपना देखने वाले संघ की राजनीति देश को खंडित करने वाली हैI