सोशल मीडिया पर तनिष्क की एड को लेकर हंगामा, हाथरस की घटना और एक राज्यपाल के द्वारा संविधान की धज्जियाँ उड़ाना, ये घटनाएँ जहाँ एक तरह देश में ही नहीं पूरे विश्व में देश की छवि को ख़राब कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में बांग्लादेश भारत को पछाड़ते हुए आगे निकलने को तैयार है। 'बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा देश की गिरती साख और अर्थव्यवस्था को बयां कर रहे हैं।